सिंधुदुर्ग: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए महाराष्ट्र में भी सभी राजनीतिक (Maharashtra Politics) पक्ष जोरों शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है। ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट (Ekanth Shinde Faction) की शिवसेना (Shiv Sena) ने भी अपनी कमर कस ली है और इस चुनाव की तैयारियों के लिए ‘शिव संकल्प’ अभियान का आयोजन कर रही है। इसी दौरान सोमवार को रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के राजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे (CM Ekanth Shinde) ने बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। आइए जानते है उन्होंने क्या कहा है…
इस जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे आज जिंदा होते तो वह राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 हटाने के लिए पीएम मोदी की पीठ थपथपाते। जैसा की हमने आपको हाल ही में बताया शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए ‘शिव संकल्प’ अभियान का आयोजन कर रही है।
इसी दौरान सोमवार को रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के राजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने यह बात कही। जहां एक तरफ उद्धव ठाकरे आये दिन मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते है वही शिंदे सरकार के इस बात से अब महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मच गई है।
संबोधन करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि ‘जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना और राम मंदिर निर्माण बाला साहेब ठाकरे का सपना था। अब ये दोनों बातें पीएम मोदी की वजह से पूरी हो चुकी हैं। अगर आज बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह पीएम मोदी की पीठ थपथपाते।’ गौरतलब हो कि हिन्दू हृदयसम्राट बाला साहेब ठाकरे का साल 2012 में निधन हो गया था।
हालांकि यह बात उतनी ही सच है देश को हिंदू राष्ट्र बनाना बालासाहेब ठाकरे का सपना था, लेकिन देखा गया की जब उद्धव मुख्यमंत्री पद पर थे तब उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।