एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबईः वर्ष 2019 में सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक तिकड़म चल रहा था। भाजपा सरकार बनाने की रेस बाहर चुकी थी। सबको उम्मीद थी महाराष्ट्र में अब कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने वाली हैं, लेकिन ये क्या महाराष्ट्र ने सुबह आंखे खोली तो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फणडवीस शपथ लेते हुए दिखाई दिए। हालांकि यह सरकार मात्र 80 घंटे चली। जिसका विपक्षियों खूब ताना दिया।
इन तानों का जवाब देते हुए फणडवीस ने कहा कि ” ‘मेरा पानी उतरता देखकर मेरे किनारे घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस जरूर आऊंगा…’ और अब 5 साल बाद देवेंद्र का समंदर लौट आया है। शाम साढ़े पांच बजे देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। देवेंद्र फणडवीस के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार और शिवसेना पार्टी से कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
देवेंद्र चुना गया महायुति का लीडर
बता दें कि इससे बुधवार को महायुति के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से ग्रुप लीडर चुना गया। साथ ही सभी ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगा दी। आज दोपहर बाद करीब 2:30 बजे देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे समेत अजित पवार समेत महागठबंधन के कुछ नेता राजभवन में दाखिल हुए। तीनों नेता राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सरकार बनाने का दावा किया।
शिंदे, फडणवीस और अजित ने की प्रेस वार्ता
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने बुधवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें शपथग्रहण की जानकारी के साथ-साथ हल्का-फुल्का मजाक भी होता रहा। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने अजित पवार पर चुटकी ली, जिसके बाद जमकर ठहाके लगे।
” ‘दादा’ को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने”
इस दौरान एकनाथ शिंदे से जब सवाल पूछा गया कि क्या वह इस बार उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करेंगे और क्या वह कल शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा कि धैर्य रखें, मैं आपको शाम तक बताऊंगा, उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया। लेकिन इसके साथ ही जब अजित पवार ने कहा कि मैं शपथ लूंगा तो तीनों हंसने लगे। एनसीपी प्रमुख पवार को जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि “दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।”