अरविंद केजरीवाल (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अपने कहे अनुसार अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार 17 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे देंगे। इस बाबत आज सुबह 11 बजे उन्होंने CM हाउस में विधायक दल की बैठक भी बुलाई है। इसमें नए मुख्यमंत्री का नाम तय होना है। वहीं शाम 4:30 बजे वे उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर वा अपना इस्तीफा सौपेंगे। केजरीवाल ने बीते रविवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
कहा जा रहा है LG से मुलाकात के दौरान ही केजरीवाल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम भी सौपेंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सक्सेना ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मुलाकात के लिए समय दिया है।
यहां पढ़ें – जन्मदिन विशेष: तीन बार लगातार पीएम बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता जिसके फैसलों से बदली देश की तस्वीर
इस बाबत बीते सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं के साथ ‘एक-एक करके’ सोमवार को बातचीत की थी।
बता दें कि बीते 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने बीते 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।’
यहां पढ़ें – नागपुर में गडकरी के प्रोजेक्ट पर अड़ंगा ही अड़ंगा
इधर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बीते सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना ‘मर्यादा’ का पालन नहीं, बल्कि ‘मजबूरी’ में लिया गया एक फैसला है। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली सरकार का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है। उन्होंने केजरीवाल पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अदालत ने आपको आपकी चोरी के कारण जेल भेजा और आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा। जहां तक चुनाव का सवाल है, नवंबर तक का भी इंतजार मत कीजिए, अक्टूबर में ही चुनाव कराइए। BJP तैयार है और दिल्ली की जनता भी तैयार है और वो जल्द से जल्द ऐसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री से छुटकारा पाना चाहती है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)