
दिल्ली में घायलों को खून की सख्त जरूरत,
Delhi Blast Blood Donation Appeal: सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक आई20 कार में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। इस धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तुरंत लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और खून की भारी कमी के कारण तत्काल रक्तदान की जरूरत है। इसी बीच फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FEMA) ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और पीड़ितों के लिए खून दान करें।
फेमा की अपील में कहा गया है कि दिल्ली को आपकी जरूरत है। हर एक बूंद खून कीमती है। कृपया एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करें और अपने शहर के लोगों के लिए जीवनदान बनें। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं।
गृह मंत्री अमित शाह ने देर शाम एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शाह ने कहा कि इस हादसे में जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जांच के शुरुआती निष्कर्षों में सामने आया है कि धमाका एक चलती i20 कार में हुआ था। यह कार हरियाणा नंबर की थी और गुरुग्राम के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड बताई जा रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, शाम 6:55 बजे कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास रेड लाइट पर रुकी थी तभी जोरदार धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा के सलमान की है ब्लास्ट वाली i20 कार, तीन लोग शामिल, ओखला में शुरू हुई छापेमारी
इस घटना के बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है और मेट्रो स्टेशनों पर चेकिंग तेज कर दी गई है। फिलहाल घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। जांच एजेंसियां हर पहलू पर काम कर रही हैं।






