कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: नीट-यूजी 2025 परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) पर सीधा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि एनटीए भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है और इसकी निष्पक्षता पर अब सवाल खड़े हो चुके हैं। कांग्रेस ने दो आरोपियों को मिली जमानत पर हैरानी जताई और एनटीए के अधिकारियों की सीबीआई से स्वतंत्र जांच की मांग की। पार्टी ने सरकार से पारदर्शी परीक्षा प्रणाली सुनिश्चित करने की भी अपील की है।
हाल ही में सीबीआई ने नीट परीक्षा में ओएमआर शीट बदलने और अंक बढ़ाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। संदीप शाह और सलीम पटेल नाम के इन आरोपियों पर अभ्यर्थियों और उनके परिवारों से लाखों रुपये वसूलने का आरोप है। हालांकि कोर्ट ने 23 जून को दोनों को जमानत दे दी। इसी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की मंशा और जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस का एनटीए पर बड़ा आरोप
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एनटीए अब ‘नेशनल करप्शन एजेंसी’ बन गई है। कन्हैया कुमार ने कहा, जब सीबीआई खुद कहती है कि एनटीए के किसी अधिकारी की भूमिका नहीं है, तो फिर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तारी क्यों हुई? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इतने बड़े घोटाले में बिना किसी अधिकारी की मिलीभगत यह संभव है?
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि “एक ओर पीएम ‘परीक्षा पर चर्चा’ करते हैं, दूसरी ओर देश में शायद ही कोई परीक्षा बची है जिस पर भ्रष्टाचार का साया न हो। सरकार रील बनवाने में व्यस्त है, छात्रों की तकलीफें किसी की प्राथमिकता नहीं हैं।”
एनएसयूआई अध्यक्ष ने जताई भविष्य की चिंता
वरुण चौधरी ने कहा कि हर बार नीट परीक्षा होती है, कोई न कोई गड़बड़ी सामने आती है। डेटा लीक, ओएमआर में छेड़छाड़ और अब पैसे लेकर नंबर बढ़ाने जैसी घटनाएं बार-बार एनटीए की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने कहा कि नीट के जरिए देश के डॉक्टर तैयार होते हैं और यह सिर्फ परीक्षा नहीं बल्कि देश के स्वास्थ्य तंत्र के भविष्य से जुड़ा मामला है।
यह भी पढ़ें: 6 साल से निष्क्रिय 345 पार्टियां, चुनावी मैदान से होंगी बाहर; EC का बड़ा फैसला
कांग्रेस ने उठाई ये मुख्य मांगें
कांग्रेस ने इस पूरे मामले में सरकार से तीन अहम मांगें रखीं:
1. एनटीए अधिकारियों की सीबीआई से स्वतंत्र जांच हो।
2. नीट और अन्य परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
3. छात्रों को भरोसेमंद परीक्षा प्रणाली मिले।
पार्टी ने स्पष्ट किया कि जब तक सच सामने नहीं आता, वे इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़कों तक उठाते रहेंगे।