Rajasthan Assembly Elections 2023
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज देता हूं कि आप किसी भी राज्य में जाए, काम की बात करें और लोगों को बताएं कि उनके लिए आपने काम क्या किया है। बीजेपी सिर्फ धर्म थोपती है।
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, ” PM Modi, Amit Shah, all will come (to Rajasthan) and will do things to provoke people. I challenge them, in whichever state you (BJP) going to, you talk about the work you have done for people…if you want to comment on the… pic.twitter.com/llLjUWuqiE
— ANI (@ANI) November 14, 2023
हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह सहित सभी बीजेपी ने राजस्थान में आएंगे और लोगों को भड़काने का काम करेंगे। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, आप यानी की बीजेपी जिस भी राज्य में जाएं, काम की बात करें। लोगों के लिए किया है। यदि आप हमारे द्वारा किए गए विकास पर टिप्पणी करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। हमने जो काम किया है उसके आधार पर हम वोट मांग रहे हैं। वे यानी की भाजपा अपना पुराना एजेंडा खत्म कर चुके हैं धर्म और वे इसे थोपते रहते हैं।
बता दें कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Elections 2023) का मतदान 23 नवंबर को है। यहां कुल 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान एक ही चरण में होना है। राजस्थान की विधानसभा चनाव की धुरी दूसरे राज्यों के मुकाबले थोड़ा अलग है। यहां की जनता हर पांच साल बाद नहीं सरकार को चुनता है। लगातार एक ही पार्टी की सत्ता में साशन नहीं कर पाती। अब ऐसे में कांग्रेस चाहेगी राजस्थान में अब तक चली आ रही इस प्रथा का अंत हो और लगातार दूसरी वह बार प्रदेश में शासन करें। वहीं बीजेपी इस बार फिर राजस्थान में वहीं परंपरा आए जो अब तक चलती आ रही है। हर पांच साल में बदलेगी सरकार। हालांकि 3 दिसंबर को ये इंतजार खत्म हो जाएगा।