
नक्सलियों और सुरक्षाबलों (कांसेप्ट सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के कांकेर नारायणपुर सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर अभी-भी जारी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि ये कांकेर-नारायणपुर सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। खबरों के मुताबिक मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं। हालांकि नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत की सही संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, और ये इलाका कोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
29 अगस्त को नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में पहले भी मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इनकी शिनाख्त उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और PLGA कम्पनी नंबर 5 के सदस्य में हुई थी । बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ के जंगलों में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सली ऑपरेशन चलाया गया था। और इसमे कुल 31 नक्सली मारे गए थे। झड़प के बाद नक्सलियों ने दावा किया कि 31 नहीं बल्कि कुल 35 नक्सली मारे गये हैं। इसके बाद 18 अक्टूबर को बस्तर आई.जी. सुंदरराज पी ने आधिकारिक तौर पर कहा की है कि लड़ाई के दौरान कुल 38 नक्सली मारे गए है।
राजनंदनगन जिले के मोहला मानपुर अंबागढ़ थाने में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच झड़प हुई। बता दे कि मुठभेड़ शाम 4 से 5 बजे के बीच तब हुई जब जवानों ने खुर्सेकला जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया। तो जवान अपने कैंप जैसे ही वापस लौटे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
देश से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें






