अरविंद केजरीवाल, (पूर्व मुख्यमंत्री, दिल्ली)
नई दिल्ली: दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली शराब नीति को लेकर कैग ( CAG) की रिपोर्ट लीक हुई है। इसमें सरकार को 2026 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। इंडिया टुडे का दावा है कि कैग की लीक हुई रिपोर्ट उसके पास है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा तैयार की गई शराब नीति में काफी खामियां थी, जिनमें लाइसेंस देने में गड़बड़ी में शामिल है। इसके साथ ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता को कथित तौर पर घूस के जरिए फायदा पहुंचाया गया है।
रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की अगुवाई कर रहे थे, उनसे एक्सपर्ट पैनल के सुझावों को खारिज कर दिया था। कैबिनेट ने शराब पॉलिसी को मंजूरी दे दी धी और कई महत्वपूर्ण फैसलों पर तत्कालीन उप-राज्यपाल की मंजूरी भी नहीं ली गई थी।
कैग की रिपोर्ट की माने तो, शिकायत के बावजूद भी सभी को नीलामी की बोली लगाने की मंजूरी दे दी गई थी। जिन्हें घाटा हुआ था, उन्हें भी लाइसेंस दे दिए गए या फिर से रिन्यू कर दिए गए थे। इस रिपोर्ट को अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पेश किया जाना है। दिल्ली सरकार ने साल 2021 में पुरानी पॉलिसी को बदलकर नई शराब नीति लागू किया था। इसके बाद से ही इस नीति के तहत लाइसेंस अलॉटमेंट को लेकर कई सवाल खड़े हुए। हालांकि, इसके बाद दिल्ली सरकार ने इस पॉलिसी को वापस ले लिया। दिल्ली शराब नीति बनाने के दौरा मुख्यमंत्री पद पर रहे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा। दोनों जेल भी गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं।
लीक कैग रिपोर्ट में दिल्ली शराब नीति को लेकर जो जानकारी सामने आई है उस पर अब सियासी घमासान शूरू हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि शराबंद पर कैग कि रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोल दी। नीति बनाते समय जानबूझकरा की गई चुक से सरकार को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
दिल्ली चुनाव की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
वहीं इस रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह कैग कि रिपोर्ट कहां है? ये दावे कहां से आ रहे हैं? क्या यह भाजपा कार्यालय में दाखिल की गई है? भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कैग रिपोर्ट पेश हुई नहीं और वे ऐसे दावे कर रहे हैं।