
Jana Nayagan (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Jana Nayagan Pongal Release: थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ लगातार मुश्किलों में घिरती जा रही है। यह फिल्म पहले 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से अंतिम समय पर मंज़ूरी न मिलने के कारण इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी। फिल्म मेकर्स को बड़ी राहत तब मिली जब मद्रास हाई कोर्ट ने सेंसर सर्टिफिकेट विवाद पर फैसला सुनाते हुए फिल्म को रिलीज़ करने की मंजूरी दे दी और CBFC को तुरंत ‘यूए’ सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया। हालाँकि, कोर्ट के इस फैसले के बाद भी मेकर्स को एक और बड़ा झटका लगा है, जिससे अब यह फिल्म पोंगल पर भी रिलीज़ होती नहीं दिख रही है।
‘जन नायकन’ का प्रोडक्शन हाउस केवीएन प्रोडक्शन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा, जिसका मतलब है कि फिल्म की रिलीज़ डेट फिर से टल सकती है। फैंस थलापति विजय की इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं, लेकिन उन्हें रिलीज़ डेट के लिए और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
सीबीएफसी सर्टिफिकेशन जारी करने में देरी करने पर ‘जन नायकन’ के मेकर्स ने अदालत का रुख किया था। आज सुबह इस याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई और अब इसे रिलीज़ करने की अनुमति मिल गई है।
कोर्ट का निर्देश: मद्रास उच्च न्यायालय ने ‘जन नायकन’ के निर्माताओं की दायर याचिका को स्वीकार करते हुए सीबीएफसी को फौरन ‘यूए’ सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया।
अवैध आदेश: अदालत ने सीबीएफसी अध्यक्ष के जारी उस पत्र को रद्द कर दिया जिसके तहत फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया था, और कहा कि यह आदेश ‘क्षेत्राधिकार से बाहर’ था। कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब मेकर्स जल्द ही नई रिलीज़ तारीख की अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- The Raja Saab Review: बिना सिर-पैर की है प्रभास की ‘राजा साब’, रोमांच के चक्कर में कहानी से भटके मेकर्स
‘जन नायकन‘ को भारी बजट और स्टार कास्ट को दी गई मोटी फीस के लिए भी जाना जाता है।
बजट: रिपोर्ट्स की मानें तो थलापति विजय की यह आखिरी फिल्म ₹500 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है।
फीस: फिल्म के लिए थलापति विजय को अकेले ₹220 करोड़ की भारी-भरकम फीस मिली है। वहीं, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े को इस फिल्म के लिए ₹3-3 करोड़ ही फीस मिली है।
रिलीज़ न हो पाने की वजह से मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
प्री-रिलीज़ कमाई: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जन नायकन’ ने रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग से ₹100 करोड़ की मोटी कमाई कर ली थी।
नुकसान: फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह से मेकर्स को भारी-भरकम बजट और एडवांस बुकिंग में हुई कमाई दोनों के संदर्भ में भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
फिल्म में थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े और ममिता बैजू अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को एच. विनोथ ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म पूरे 22 देशों में और चार भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है।






