
वीर पहाड़िया-तारा सुतारिया ब्रेकअप (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
AP Dhillon Trending On Amid Tara Sutaria Breakup Rumours: बीती रात सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर ने जोर पकड़ लिया, जिसने फैंस को मायूस कर दिया। वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की लव स्टोरी खत्म होने की चर्चाएं तेजी से वायरल होने लगीं। इन खबरों ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया, क्योंकि कुछ ही दिन पहले तक दोनों के रिश्ते को लेकर सब कुछ ठीक नजर आ रहा था।
खास बात यह है कि यह चर्चा एपी ढिल्लो के मुंबई कॉन्सर्ट के कुछ दिनों बाद सामने आई। इसी वजह से सिंगर एपी ढिल्लो अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैंस और यूजर्स ने सिंगर से तीखे सवाल पूछने शुरू कर दिए और कॉन्सर्ट को ब्रेकअप की वजह बताने लगे।
दरअसल, मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर तारा सुतारिया और एपी ढिल्लो की क्लोजनेस को लेकर पहले ही काफी ट्रोलिंग हो चुकी थी। अब जब वीर और तारा के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, तो कई यूजर्स को लगा कि कहीं इस सबकी वजह वही कॉन्सर्ट तो नहीं।

एक यूजर ने लिखा,“रूमर्स बढ़ते जा रहे हैं। प्रेशर बनता है और आखिरकार रिलेशनशिप खत्म हो जाती है।” वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया, “सब जानना चाहते हैं कि आखिर गलती किसकी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तारा ने AP ढिल्लो के साथ स्टेज पर डांस किया और किस किया। सोशल मीडिया पर यही उनके ब्रेकअप की वजह बताई जा रही है।”
बता दें कि 26 दिसंबर को एपी ढिल्लो का मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। इस इवेंट में तारा सुतारिया खास मेहमान बनकर स्टेज पर पहुंचीं। जहां एक ओर तारा को देखकर उनके फैंस बेहद खुश हुए, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को लगा कि सिंगर के साथ उनकी नजदीकियां जरूरत से ज्यादा हैं। कॉन्सर्ट की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इसी बीच वीर पहाड़िया का एक सीरियस एक्सप्रेशन वाला वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद तारा को जमकर ट्रोल किया गया।
ये भी पढ़ें- Jana Nayagan के मेकर्स को बड़ा झटका, पोंगल पर भी नहीं रिलीज हो पाएगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म!
हालांकि जब पूरा वीडियो सामने आया, तो कहानी कुछ और ही निकली। वीर पहाड़िया ने खुद वीडियो शेयर कर बताया कि वह तारा और एपी ढिल्लो के डांस से बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं थे। बल्कि वह उन्हें चीयर कर रहे थे। वहीं तारा सुतारिया ने भी बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर उन लोगों को फटकार लगाई थी, जो उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
फिलहाल, वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की तरफ से ब्रेकअप की खबरों पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह साफ नहीं है कि यह सच है या महज अफवाह। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने जरूर फैंस को उलझन में डाल दिया है।






