
AAP ने बताया दिल्ली के LG को 'गजनी' (Image- Social Media)
Delhi News: दिल्ली में हवा में थोड़ी राहत आने के बावजूद, एक्यूआई में सुधार के बावजूद, राजनीति में अब नया मोड़ आ गया है। दिल्ली सरकार और विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तीखी तनातनी बढ़ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र के बाद यह मामला और भी गरमा गया है।
एलजी ने अपने पत्र में केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे को नजरअंदाज किया था। एलजी के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा था कि प्रदूषण हर साल होता है, मीडिया इसे कुछ दिन उठाती है और फिर सभी इसे भूल जाते हैं, इसलिये इसमें ज्यादा चिंता की बात नहीं है।
इसके बाद, आम आदमी पार्टी ने एलजी के बयान का फिल्मी अंदाज में पलटवार किया। पार्टी ने आमिर खान की फिल्म गजनी के पोस्टर में बदलाव करते हुए एलजी का चेहरा लगा दिया और लिखा, “लो क्वॉलिटी गजनी”। पोस्टर में एलजी के चेहरे पर “केजरीवाल इज रिस्पॉन्सिबल”, “बीजेपी”, “पलूशन”, “दिल्ली इन 2025” जैसे शब्द लिखे गए। ‘आप’ का कहना है कि एलजी भूल गए हैं कि दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है और प्रदूषण की समस्या से निपटने की जिम्मेदारी अब भाजपा की है।
भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने ‘आप’ के इस हमले का जवाब देते हुए कहा, “जिम्मेदारी हमारी है, लेकिन उन पापों की भी जो आपने 12 साल में किए।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब एलजी प्रदूषण पर बात कर रहे थे, तो केजरीवाल ने इसे महज एक मीडिया हंगामा बताया था। सचदेवा ने कहा, “आज जो प्रदूषण की स्थिति है, उसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।”
वहीं, सचदेवा ने पोस्टर पर भी तंज कसते हुए कहा, “गजनी फिल्म में भूलने की बीमारी थी, लेकिन आज दिल्ली में जो भूला है, वह अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली को भूलकर भाग गए हैं, इसलिए उनकी तस्वीर लगानी चाहिए थी।”
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बनेंगे 13 और मेट्रो स्टेशन, 12 हजार करोड़ की नई लाइनों को मंजूरी
यह पूरा विवाद अब राजनीतिक माहौल को और गर्मा रहा है, और इसने दिल्ली में प्रदूषण के समाधान को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति उत्पन्न कर दी है।






