हिमंत बिस्वा सरमा (सोर्स:- सोशल मीडिया)
दिसपुर: देश में लगातार रूप से बढ़ रहे लव जिहाद की खबरों के बीच असम की हिमंत सरकार अब इस मामले में एक्शन में आती हुई नजर आ रही है, जहां असम सरकार जल्द ही लव जिहाद से जुड़े मामलों को लेकर अपना सख्त रवैया अपनाने पर विचार कर रही है। हिमंत बिस्वा सरमा सरकार अब लव जिहाद के मामले में आजीवन कारावास का प्रावधान करने वाला कानून लाने परव विचार कर रही है।
बीजेपी कार्यकारिनी की बैठक में इस मामले को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान ‘लव जिहाद’ के बारे में बात की थी। हम जल्द ही ऐसा कानून लाएंगे, जिसमें ऐसे मामलों में आजीवन कारावास की सजा होगी।
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने नई अधिवास नीति को लेकर अपना पक्ष साफ करते हुए कहा कि जल्द ही नई अधिवास नीति लाई जाएगी, जिसके तहत असम में जन्मे लोग ही राज्य सरकार की नौकरियों के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले दिए गए वादे के अनुसार एक लाख सरकारी नौकरियों में मूल निवासियों को प्राथमिकता मिली है जो पूरी सूची प्रकाशित होने पर स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Paris Olympic: आज भारत जीत सकता है एक और ब्रॉन्ज, जानें 5 अगस्त का पूरा शेड्यूल
सीएम सरमा ने आगे कहा कि असम सरकार ने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जमीन की बिक्री पर भी फैसला लिया है। हालांकि सरकार इस तरह के लेन-देन को रोक नहीं सकती है, लेकिन इसमें आगे बढ़ने से पहले मुख्यमंत्री की सहमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असम सरकार का ये फरमान सबसे पहले योगी सरकार में पास हो चुका है, जहां लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहले ही आजीवन कारावास वाले बिल को पास करवा लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये कानून कई माइनों में अपराधियों के लिए काल की तरह है जिसमें कई अपराधों की सजा को दोगुना कर दिया गया है। इसके साथ ही लव जिहाद के तहत कई नए अपराधों को भी इसमें जोड़ा गया है।