
लाइव ब्रेकिंग न्यूज अपडेट (डिजाइन फोटो)
Aaj Ki Taza Khabar Live: यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत दौरे पर आएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना है। राहुल गांधी की सुलतानपुर कोर्ट में पेशी हो सकती है। सुलतानपुर कोर्ट ने मानहानि के मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 19 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया था। मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़ा हुआ है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लगभग सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य इकाई प्रमुख और कई वरिष्ठ नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी केरल के कोच्चि में महापंचायत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें स्थानीय निकाय चुनावों में चुने गए कांग्रेस प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा।
19 Jan 2026 08:34 AM (IST)
अमेरिका ने भारत को “गाजा बोर्ड ऑफ पीस” में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया है। यह बोर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना का दूसरा चरण माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य इजरायल और हमास युद्ध को पूरी तरह समाप्त करना और गाजा में दीर्घकालिक स्थिरता स्थापित करना है।
19 Jan 2026 08:34 AM (IST)
अमेरिका ने भारत को “गाजा बोर्ड ऑफ पीस” में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया है। यह बोर्ड अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना का दूसरा चरण माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य इजरायल और हमास युद्ध को पूरी तरह समाप्त करना और गाजा में दीर्घकालिक स्थिरता स्थापित करना है।
19 Jan 2026 07:34 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की और हथगोले फेंके, जिसमें आठ भारतीय सैनिक घायल हो गए हैं।
19 Jan 2026 06:49 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की वजह से नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अब सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय आज से अग्रिम आदेश तक पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सर्दी के प्रकोप के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
19 Jan 2026 06:47 AM (IST)
ईरान संकट के बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 19 जनवरी को भारत आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका तीसरा आधिकारिक भारत दौरा है. पीएम मोदी के निमंत्रण पर उनका यह दौरा हो रहा है।






