
सांकेतिक तस्वीर
Suspicious Death of Two Minor Sports Trainees: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के हॉस्टल में रह रही दो स्पोर्ट्स ट्रेनी छात्राएं गुरुवार को एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिलीं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। मृतक लड़कियों की पहचान कोझिकोड जिले की सैंड्रा (17) और तिरुवनंतपुरम जिले की वैष्णवी (15) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सैंड्रा प्लस टू की छात्रा थी और एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही थी, जबकि वैष्णवी कक्षा 10 की छात्रा और कबड्डी खिलाड़ी थी।
यह घटना सुबह करीब 5 बजे सामने आई, जब हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने देखा कि दोनों सुबह के ट्रेनिंग सेशन में नहीं पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर हॉस्टल स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा। अंदर दोनों लड़कियां पंखे से लटकी हुई पाई गईं।
पुलिस के मुताबिक, वैष्णवी सामान्य तौर पर दूसरे कमरे में रहती थी, लेकिन उसने बुधवार रात सैंड्रा के कमरे में ही गुजारी थी। गुरुवार सुबह दोनों को हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने देखा था। घटना की जांच कोल्लम ईस्ट पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हैं और कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। एक अधिकारी के अनुसार, हॉस्टल के अन्य खिलाड़ियों, ट्रेनरों और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
केरल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। जांच के दौरान हॉस्टल में रहने वाले अन्य खेल प्रशिक्षुओं, उनके ट्रेनर्स और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं मानसिक दबाव, निजी परेशानी, ट्रेनिंग से जुड़ा तनाव या कोई अन्य कारण तो इस कदम के पीछे नहीं था।
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के DGP को निलंबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी, आज होगी सुनवाई
साई हॉस्टल में रहने वाली युवा खेल प्रतिभाओं से जुड़ी यह घटना बेहद चिंताजनक मानी जा रही है, क्योंकि ये खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे।






