
बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर, फोटो- सोशल मीडिया
Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क क्षेत्र में चलाए गए एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिसमें कई इनामी और कुख्यात कैडर शामिल हैं।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार, 17 जनवरी 2026 को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक निर्णायक अभियान चलाया। जिला पुलिस बल (DRG), कोबरा (CoBRA) और एसटीएफ (STF) की संयुक्त टीम इस इलाके में सर्चिंग पर निकली थी। पुलिस अधीक्षक बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि जब बल नेशनल पार्क क्षेत्र में था, तब माओवादियों के साथ उनकी कई बार रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों की रणनीतिक घेराबंदी और जवाबी फायरिंग के सामने नक्सली टिक नहीं पाए और उन्हें पीछे हटना पड़ा।
मुठभेड़ के बाद जब सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया, तो वहां से दो और वर्दीधारी माओवादी कैडरों के शव बरामद हुए। इससे पहले की तलाशी में भी शव मिले थे, जिसके बाद अब कुल मृतकों की संख्या 6 हो गई है। सुरक्षा बलों ने मौके से घातक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। बरामद हथियारों में एक AK-47 राइफल, INSAS राइफल, एक कार्बाइन और .303 राइफल सहित कुल 6 ग्रेडेड हथियार शामिल हैं। यह बरामदगी संकेत देती है कि मारे गए नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस द्वारा की गई पहचान की कार्यवाही में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मारे गए 6 माओवादियों में से 4 महिला नक्सली हैं। पहचान प्रक्रिया के अनुसार, मृतकों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से DVCM दिलीप बेड़जा, ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम और पार्टी सदस्य राधा मेट्टा की पहचान हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये नक्सली क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। शेष दो अन्य मृत नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें: मूंछ काटी-सिर मुंडवाया, चेहरे पर कीचड़ पोता, उधार वापस मांगने पर बरेली में दलित युवक के साथ दरिंदगी
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पट्टिलिंगम ने इस अभियान की सफलता पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बस्तर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल पूरी निष्ठा और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सशस्त्र माओवादियों के खिलाफ इस तरह के सटीक और निर्णायक अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेंगे। वर्तमान में, सुरक्षा बलों ने आसपास के जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और सघन सर्चिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि छिपे हुए अन्य नक्सलियों को पकड़ा जा सके।






