ब्रेकिंग न्यूज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Aaj Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए 184 बहुमंजिला टाइप-7 फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे पीएम आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाएंगे।
वहीं, इंडिया ब्लॉक के सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में SIR और कथित वोट चोरी के विरोध में संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा।
इसके अलावा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति आज शाम 4 बजे विदेश मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से भारत की विदेश नीति और वर्तमान वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा करेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र भी आज से शुरू हो रहा है, जो चार दिनों का होगा और इसमें एक दिन लगातार 24 घंटे की बैठक आयोजित की जाएगी। देश-विदेश की अन्य ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
11 Aug 2025 09:53 PM (IST)
सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद से पाकिस्तान छटपटा रहा है। अब एक बार फिर बिलावल भुट्टो ने गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने अगर डैम बनाया तो युद्ध होगा।
11 Aug 2025 08:29 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर एक नए अपार्टमेंट परिसर का उद्घाटन किया। संसद सदस्यों को जल्द ही नया आवास मिलेगा क्योंकि पीएम मोदी ने सोमवार को सांसदों के लिए नए 184 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। परिसर में सांसदों को आवंटित फ्लैट्स का क्षेत्रफल 461.5 वर्ग मीटर होगा।
11 Aug 2025 07:53 PM (IST)
लोकसभा में राष्ट्रीय खेल विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक बिल पास हो गया है। नेशनल स्पोर्ट्स बिल के दायरे में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) भी आ गया है।
11 Aug 2025 07:51 PM (IST)
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की है। इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने देश के हालात के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है भारत संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर है।
11 Aug 2025 04:27 PM (IST)
पटनाः इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा चुनाव आयोग तक मार्च पर, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "पूरे विपक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखा है। चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए और जनता के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए। SIR के बारे में हमारा कहना यह है कि चुनाव आयोग 23 साल बाद ऐसी प्रक्रिया कर रहा है। उन्हें यह बताना चाहिए कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि बांग्लादेश और नेपाल से घुसपैठिए घुस आए हैं। क्या गृह मंत्री यह कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य में उनकी सरकार होने के बावजूद घुसपैठिए घुस आए और मतदान का अधिकार हासिल करने में कामयाब रहे?
11 Aug 2025 03:19 PM (IST)
राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने 'ओवर एक्टिंग' बताकर तंज कसा है। दरअसल चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इस दौरान राहुल गांधी ने बस की खिड़की से झांकते हुए मीडिया से बातचीत की। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने यही तस्वीर शेयर करते हुए इसे 'ओवरएक्टिंग' बताया है।
11 Aug 2025 03:14 PM (IST)
चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों के प्रदर्शन के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने विपक्षी दलों को बातचीत करने के लिए बुलाया था। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम सभी सांसद चुनाव आयोग से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन चुनाव आयोग ने मना कर दिया।
#WATCH | Delhi: Congress MP KC Venugopal says, "We asked for a meeting at the Election Commission with all MPs, which they denied... We'll decide what to do next." pic.twitter.com/aHfwOdpNck
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 03:05 PM (IST)
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन व कथित वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे इंडिया गठबंधन के सांसद पुलिस हिरासत से रिहा हो गए हैं। अमेठी सासंद किशोरी लाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। हिरासत में लिए गए सांसदों को पुलिस ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पर ले गई थी।
#WATCH दिल्ली: संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद INDIA ब्लॉक के नेता संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे।
(सोर्स: कांग्रेस सांसद) pic.twitter.com/O2KSEQ5b3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2025
11 Aug 2025 01:50 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों को हिरासत में लेकर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन गई है। इस घटना पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल देश की छवि को नुकसान है।"
11 Aug 2025 12:46 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि वह आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाए। साथ ही, कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के भी निर्देश दिए गए हैं।
11 Aug 2025 12:07 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने भारतीय ब्लॉक के नेताओं को संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च करने से रोक दिया। ये नेता बिहार के चुनाव में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों में "मतदाता धोखाधड़ी" के आरोपों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumps over a police barricade as Delhi Police stops INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/X8YV4mQ28P
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 11:50 AM (IST)
भारतीय ब्लॉक के नेता बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान "मतदाता धोखाधड़ी" के आरोपों के विरोध में संसद से भारत के चुनाव आयोग तक मार्च किया।
#WATCH | Delhi: INDIA bloc leaders march from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of "voter fraud" during the 2024 Lok Sabha elections. pic.twitter.com/sl7XVHTlv3
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 11:05 AM (IST)
बिहार चुनाव से पहले छह प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और पप्पू यादव के साथ-साथ भाजपा के सांसद प्रदीप कुमार, जदयू के एमएलसी नीरज कुमार और भाजपा के विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को Z प्लस सुरक्षा मिली है, जबकि तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पप्पू यादव, प्रदीप कुमार और ज्ञानेंद्र ज्ञानू को Y प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है, वहीं नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।
11 Aug 2025 10:34 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए जा रहे टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों के निर्माण में जुटे श्रमिकों से संवाद किया।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi interacts with 'shramjeevis', the workers who constructed the Type-VII Multi-Storey Flats for Members of Parliament at Baba Kharak Singh Marg.
Source: DD pic.twitter.com/70FEIDXewV
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 10:10 AM (IST)
मैसूर पैलेस में दशहरा उत्सव के तहत पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद 9 हाथियों का भव्य स्वागत किया गया। रंग-बिरंगे आभूषणों से सजे इन हाथियों की झलक पाने और उनकी पूजा करने के लिए रास्ते भर सैकड़ों लोग जुटे रहे।
#WATCH | Mysuru, Karnataka: The 9 elephants that will be participating in the Dasara festival were traditionally welcomed at Mysuru Palace after performing pujas.
Hundreds of people gathered along the route to see the fully decorated Dasara elephants and offered prayers. pic.twitter.com/gvGmBXkumL
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 09:24 AM (IST)
दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग और परिवहन भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहां बैरिकेड्स लगाए गए हैं, क्योंकि इंडिया ब्लॉक के नेता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करने वाले हैं।
#WATCH | Delhi: Barricades have been put up outside the Election Commission of India as the INDIA Bloc leaders are set to stage a march from the Parliament to the Election Commission to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar… pic.twitter.com/P0pzhU74Ni
— ANI (@ANI) August 11, 2025
#WATCH | Delhi: Security has been heightened and barricades have been put up outside the Transport Bhawan as the INDIA Bloc leaders are set to stage a march from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of… pic.twitter.com/mFJeS3l47e
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 08:38 AM (IST)
भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखा, "चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे बातचीत के लिए समय दिया है।"
Election Commission of India Secretariat writes to Congress MP Jairam Ramesh
"The Election Commission has granted an appointment for an interaction at 12:00 PM today", reads the letter pic.twitter.com/Z4DH777JHR
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 07:53 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदप्रयाग में भूस्खलन से बाधित सड़क को खोलने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जिले की बाकी सभी सड़कें फिलहाल पूरी तरह चालू हैं।
Uttarakhand | "The work is going on to open the road blocked due to the landslide in Nandprayag. Apart from this, all the roads in the district are fully operational," Chamoli District Magistrate Sandeep Tiwari told ANI
— ANI (@ANI) August 11, 2025
11 Aug 2025 07:09 AM (IST)
कथित वोट चोरी और SIR मुद्दे को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसद आज दिल्ली में संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे, जिसकी अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे।
11 Aug 2025 06:45 AM (IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र केवल चार दिनों का होगा, जिसमें एक दिन पूरी 24 घंटे की अविरल बैठक होगी। इस दौरान सरकार के मंत्री अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करेंगे।
11 Aug 2025 06:43 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बनाए गए टाइप-सात के 184 नए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे प्रधानमंत्री आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाएंगे।