
रात भर भीगे अखरोट खाने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Walnuts For Brain Health : सर्दियां शुरु हो चुकी है। इस मौसम में लोग ड्राई फ्रूट्स का सेवन खूब करते है। क्योंकि सेहत के लिए ड्राई फ्रूट्स फायदेमंद होता है ये तो हम सभी जानते हैं। खासकर ठंड के मौसम में इसे खाने की सलाह दी जाती हैं। ड्राई फ्रूट्स की तासीर गर्म होती हैं। जो हमारे शरीर को अंदर से गर्म और हेल्दी रखने के साथ कई बीमारियों की चपेट में आने से भी बचाता भी हैं।
अगर बात ड्राई फ्रूट्स में अखरोट की करें तो अखरोट सिर्फ ब्रेन यानी दिमाग के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को चमत्कारी फायदे देने की ताकत रखता है? जी हां, रात भर भीगी हुई इसकी गिरी आपकी रोजाना की सेहत का सुपरचार्ज बटन बन सकती है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि अखरोट को भिगोकर खाने से कैसे इसके पोषक तत्व दोगुनी ताकत के साथ आपको हैरतअंगेज फायदे दे सकता हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, भीगे हुए अखरोट का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं। अखरोट में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हमारी हड्डियों को ताकतवर बनाने के लिए आवश्यक हैं। बुढ़ापे में हड्डियों की समस्याओं से बचने के लिए भीगे अखरोट का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है।
अखरोट फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होते हैं, जिन्हें खाने के बाद आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। इससे आप बार-बार खाने से बचते हैं और धीरे-धीरे आपका वजन कंट्रोल होने लगता है।
भीगे हुए अखरोट खाने से त्वचा में चमक आती है साथ ही बालों को मजबूती देता है और उन्हें चमकदार बनाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे आप लंबे समय तक जवां दिखते हैं। साथ ही, ओमेगा-3 फैटी एसिड आपके बालों को मजबूती देता है और उन्हें चमकदार बनाता है।
अखरोट का सेवन हड्डियां के अलावा ब्रेन यानी दिमाग के लिए भी बड़ा फायदेमंद होता है। बता दें, रोजाना भीगे अखरोट खाने से आपकी याददाश्त तेज होती है और एकाग्रता बढ़ती है। यह विद्यार्थियों और उम्रदराज लोगों दोनों के लिए एक वरदान है। अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बेहतरीन स्रोत है। यह एसिड हमारे दिमाग की कोशिकाओं के लिए बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें-सर्दियों में सिर्फ गर्म कपड़ें नहीं, इन तेल से करें नवजात शिशुओं की मालिश, हड्डियां होगी स्ट्रॉन्ग
बता दें, रोजाना भीगे अखरोट खाने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है। अखरोट एक प्राकृतिक हार्मोन, मेलाटोनिन के प्रोडक्शन में मदद करता है। यह हार्मोन हमारी नींद को नियंत्रित करता है। अगर आपको रात में नींद न आने की समस्या है, तो भीगे अखरोट खाने से तनाव कम होता है और आपको गहरी और आरामदायक नींद आने लगती है।






