हेल्थ टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
India vs Pakistan:पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और अब दोनों में सैन्य संघर्ष भी शुरू हो चुका है। हमारे जांबाज सैनिक पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
हमारे भारतीय सशस्त्र बलों पर हम गर्व करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं।
आपको बता दें, कई बार अननैचुरल सिचुएशन या आपातकालीन कालीन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जैसे बाढ़, बीमारियां, तूफान और वॉर, इन सिचुएशंस में सबसे पहले हमारे दिमाग में ख्याल आता है कि हमारे जांबाज सैनिक आपातकालीन कालीन स्थिति का सामना कैसे करते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फूड के बारे में जानकारी देंगे जिसे हमारे जांबाज सैनिक ऐसी स्थिति के दौरान लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वो कौन से फूड्स हैं
किन फूड्स पर निर्भर रहते है हमारे जांबाज सैनिक जानिए
MRE यानि Meal
आपको बता दें,आपातकालीन कालीन स्थिति में हमारे जांबाज सैनिक MRE फूड्स पर निर्भर रहते है। MRE फूड्स जिसे Ready -to- eat के नाम से जाना जाता हैं। यह एक ऐसा फूड होता है जिसे लंबे समय तक आसानी से हम इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें, MRE फूड की लाइफ महीनों तक होती है इन्हें फूड कंपनियां इस तरह से कुक और पैक करती है जिससे इसकी गुणवत्ता बनी रहे और इसका इस्तेमाल कहीं भी किसी भी किया जा सकता हैं।
MRE फूड का इस्तेमाल कई देशों की सेनाएं उस समय करती हैं जब उन्हें लॉन्ग टूर या वॉर के लिए भेजा जाता हैं। वहीं इस तरह के भोजन का उपयोग ट्रैवलर्स भी किया करते हैं ये फूड पहले से ही प्री कुक्ड होता है, इसलिए इसको आप कहीं भी बिना परेशानी के खा सकते हैं।
आपको बता दें, MRE फूड को ‘इंस्टेंट फूड’ भी कहा जाता हैं। इसका इस्तेमाल कैंपर्स कैंपिंग के दौरान और सेना अपने लॉन्ग टूर के समय में करती हैं। इसमें कुक्ड पोहा, साइड डिश, इंस्टेंट फूड, पनीर, स्वीट्स, हेल्दी स्नैक्स और ड्रिंक्स होती हैं।
वहीं, आपको बता दें कई बार इसमें एक छोटा हीटर और मैचबॉक्स भी मिलता है जिसकी मदद से आप इस खाने को गर्म कर के खा सकते हैं।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
MRE फूड को पैक करने के लिए ट्राई लेमिनेट रिटॉर्ट पाउच का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक थिक एल्यूमिनियम फॉयल और प्लास्टिक की लेयर से बनाया जाता है। फूड को अच्छे से कुक्ड करने के बाद इस डिब्बे में पैक कर दिया जाता है, जिससे किसी भी प्रकार के कीटाणु आपके खाने को छू ना पाएं और लंबे समय तक खाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकें।