इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ये चीजें रामबाण (सौ.सोशल मीडिया)
Healthy Foods for Winters: सर्दियों का मौसम चल रहा है। इस मौसम में सेहत की खास देखभाल की जरूरत होती है। तापमान में तेजी से गिरावट होने की वजह से इस सीजन में अक्सर शरीर की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। ऐसे में सर्दी-जुकाम, बदन दर्द और बुखार जैसी शिकायतें बढ़ जाती है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में इन समस्याओं से बचने के लिए इम्यूनिटी का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरुरी होता है। इसलिए बेहद जरूरी हो जाता है कि सर्दियों के मौसम में हम हेल्दी फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें।
आयुर्वेद में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुछ चीजों को रामबाण माना जाता है और सर्दी के मौसम में डाइट में जरूर शामिल करने की सलाह दी जाती है। आइए जानें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सर्दी के मौसम में किन चीजों को आपको अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
शरीर को फिट रखने के लिए सर्दियों में विटामिन-C से भरपूर आंवला खाना फायदेमंद हो सकता है। आंवला सर्दियों में होने वाली सामान्य समस्याओं जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी से बचाव करता है। यह शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करने के साथ-साथ पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है।
सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है, आंवला त्वचा को प्राकृतिक चमक देने में मदद करता है। रोजाना एक आंवला या एक चम्मच आंवला पाउडर गुनगुने पानी के साथ लेने से पूरी सर्दी आप तरोताजा महसूस करेंगे।
एक्सपर्ट्स बताते है कि तुलसी और अदरक का कॉम्बिनेशन सर्दियों में रामबाण का काम करता है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं अदरक शरीर को अंदर से गर्म रखता है और पाचन में सहायक है।
सर्दियों में तुलसी-अदरक की चाय न सिर्फ गले की खराश और कफ से राहत देती है, बल्कि शरीर को डिटॉक्सीफाई भी करती है। आप चाहें तो तुलसी के पत्ते और अदरक का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं।
सर्दियों में जोड़ों के दर्द, सूजन और शरीर के किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाव के लिए हल्दी जरूरी खानी चाहिए। रोजाना रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीने से न सिर्फ नींद अच्छी आती है, बल्कि शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी मजबूत होती है।
सर्दियों में तिल का सेवन भी किसी सुपरफूड से कम नहीं होगा। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और जिंक भरपूर मात्रा में होता है। तिल शरीर को अंदर से गर्म रखता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है।
इसका सेवन आप सर्दियों में लड्डू, तिल की चिक्की या फिर सब्जी में तिल का इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते है। रोजाना एक चम्मच काला तिल खाना आपकी त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद है।
कहा जाता है कि, सर्दियों में शरीर की ऊर्जा और स्टैमिना बनाए रखने के लिए अश्वगंधा बहुत फायदेमंद होता है। यह तनाव और चिंता को कम करने, नींद की गुणवत्ता सुधारने और शरीर को गर्म रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- धनिया से ‘धनी’ कुछ और कहां, स्वाद से ज्यादा सेहत के लिए है अनमोल, जानिए इसके फायदे
आप अश्वगंधा चूर्ण को गुनगुने दूध के साथ ले सकते हैं। ध्यान रहे, गर्भवती महिलाओं को इसे डाइट में शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।