इस फल को खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे,
Custard Apple Benefits: पोषक तत्वों से भरपूर शरीफा सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। जिसे सीताफल और कस्टर्ड एप्पल के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है। इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर, प्रोटीन और कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह शरीर को कई रोगों से बचाने में मदद करता है। ऐसे में आइए जानते हैं, शरीफा खाने के कुछ शानदार फायदों के बारे में।
आंखों की रोशनी बढ़ाता
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार,शरीफामें प्रचुर मात्रा में विटामिन A, विटामिन C और कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आंखो की रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आंखों को स्वस्थ रखने के लिए डाइट में शरीफा शामिल कर सकते हैं।
हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
बता दें , हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए शरीफा काफी फायदेमंद होता है। इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो रक्त वाहिकाओं के बेहतर कामकाज को बढ़ावा देता है। यह फल मीठा जरूर है, लेकिन इसका ग्लाइसेमिक लोड कम होता है जिसके चलते डायबिटीज में इसका सेवन किया जा सकता है, लेकिन इसे ज्यादा खाने से बचना चाहिए।
खून को कमी दूर करता है
एक्सपर्ट्स बताते है कि, शरीफे खाने से खून की कमी भी दूर होती है। बता दें, इसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो कि कमजोरी या खून की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत देने का काम करता है।
पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है दूर
शरीफा डाइट्री फाइबर का रिच सोर्स है। जो पाचन शक्ति के लिए मददगार साबित हो सकता है। अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो शरीफा का सेवन कर सकते हैं।
दिल को रखता है स्वस्थ
शरीफे में भरपूर मात्रा में पोटैशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने में सहायक हैं। ये हार्ट से जुड़ी बीमारियों से राहत दिलाने में लाभकारी साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : कुछ ऐसी चीजें न उधार में लें और न ही दें, वरना झेलनी पड़ सकती है परेशानियां
कमजोरी हो सकती है दूर
यह फल पोटैशियम से भरपूर होता है, जो शरीर में कमजोरी को दूर करने में लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आप इसका सेवन करते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार हो सकता है। जिससे थकान दूर हो