खाली पेट मेथी की चाय पीने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Fenugreek Tea Benefits on Empty Stomach: भारतीय रसोई में मेथी एक ऐसा मसाला है जिसका उपयोग सदियों से खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह छोटा सा मसाला आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आयुर्वेद में मेथी को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है और इसके नियमित सेवन से कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
वैसे तो इसे कई तरीकों से डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
दरअसल, मेथी की चाय एक डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करती है, जिसे रोजाना पीने से कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानें मेथी की चाय पीने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, मेथी की चाय ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में बेहद असरदार है। इसमें मौजूद एमिनो एसिड पैंक्रियाज को एक्टिव कर इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़ाता है। साथ ही, मेथी में सॉल्युबल फाइबर की मौजूदगी कार्बोहाइड्रेट के अब्जॉर्प्शन को धीमा करके ब्लड शुगर को स्थिर रखती है।
आपको बता दें, मेथी की चाय डायबिटीज मरीजों के अलावा त्वचा और बालों के लिए बड़ा फायदेमंद है। मेथी की चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन, मुंहासे और झुर्रियों को कम करते हैं। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर त्वचा को साफ और चमकदार बनाती है।
सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीना पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद है। यह पेट की सफाई करके डाइजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करती है। मेथी में मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करता है और आंतों की सूजन को कम करने में मदद करता है। नियमित रूप से मेथी की चाय पीने से एसिडिटी, अपच और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
मेथी की चाय वजन कम करने के लिए एक कारगर उपाय है। इसमें मौजूद गैलेक्टोमेनन पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी इनटेक कम होता है। साथ ही, यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर फैट बर्न करने की प्रक्रिया को तेज करती है।
ये भी पढ़ें- रामफल खाने से स्किन और बालों को नई जान तो मिलेगी ही, इन मामलों में भी करेगा औषधि का काम!
नियमित रूप से मेथी की चाय पीने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। मेथी में मौजूद सैपोनिन और फाइबर कोलेस्ट्रॉल के अब्जॉर्प्शन को रोकते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है और आर्टरीज में प्लाक जमाव रुकता है।