मेथी पाने के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Fenugreek Water Benefits: एक अच्छी सेहत के लिए सभी प्रकार के भोजन का सेवन करना चाहिए यहां पर मेथी और उसके दाने का पानी सबसे खास होता है। मेथी को सेहत के लिए सबसे खास फूड में से एक माना जाता है इसका सेवन करने से जोड़ों का दर्द और बालों को भी मजबूती मिलती है। मेथी के फायदे वैसे तो कई बीमारियों पर वार करने के लिए होते है लेकिन मोटापे से परेशान लोग मेथी दाने का पानी पीना ज्यादा पसंद करते है।
मेथी दाने का पानी पीने से जितना फायदा मिलता है उतना ही नुकसान भी होता है। यहां पर लोग कहते हैं कि, अगर एक महीने तक मेथी दाने का पानी आप पीते है तो आपका मोटापा छूमंतर हो जाता है क्या यह सच है चलिए जानते है इस खबर में।
आपको बताते चलें कि, दरअसल मेथी में कई तरह के पोषक तत्व होते है जो सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करते है। मेथी में जिंक, सोडियम, फॉस्फोरस, फॉलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और आयरन जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। इसके अलावा मेथी में प्रोटीन, स्टार्च, फॉस्फोरिक एसिड जैसे न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं। इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते है। कहते हैं कि, मेथी का पानी अगर आप लगातार 1 महीने तक मिलते है तो फायदा मिलता है।
इसके बाद आप किसी दूसरे बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक महीने तक मेथी का पानी पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल होता है। इससे डायबिटीज में भी फायदा मिलता है। मेथी पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। अगर आप वेट लॉस करने की ओर बढ़ रहे हैं तो मेथी पानी असरदार फायदे पहुंचाएगा।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
आपको बताते चलें कि, सबसे अच्छे परिणाम पाने के लिए मेथी दाने का पानी पीना चाहिए। यहां पर सुबह खाली पेट मेथी दाने का पानी पीने से फायदा मिलता है। मेथी पानी पीने के बाद आपको कम से कम आधा घंटे तक कोई दूसरी चीज नहीं खानी चाहिए। सुबह खाली पेट मेथी पानी पीना सबसे असरदार माना जाता है। आप चाहें तो सुबह खाली पेट 1 कप मेथी की चाय भी पी सकते हैं। दरअसल मेथी दानी का पानी हेल्दी होता है इससे 1 से 2 किलो तक वजन कम हो सकता है। महीनेभर मेथी का पानी पीने से बैड कोलेस्ट्राल कम होता है।