टीबी की बीमारी के लक्षण (सौ. सोशल मीडिया)
यहां पर टीबी के सामान्य लक्षण तो सब जानते ही है इसमें लंबे समय तक बना रहने वाला बुखार, जो आमतौर पर शाम को शुरू होता है, भूख की कमी, वज़न गिरना, कमज़ोरी महसूस होना और रात में पसीना आना शामिल हैं। चलिए जानते है टीबी के कुछ लक्षण ऐसे भी जिनके बारे में किसी को जानकारी नहीं होती है…
1- ब्रेन ट्यूबरक्लॉसिस- इस बीमारी का असर मस्तिष्क या दिमाग से जुड़ा होता है। इसकी वजह से सिर में तेज़ दर्द, दौरे पड़ने, बेहोशी छाने, उल्टियां, लकवा, दृष्टिदोष और शारीरिक संतुलन खोने जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं।
2-बोन ट्यूबरक्लॉसिस – इस बीमारी का असर आपके शरीर की हड्डियों पर पड़ता है।जिसकी वजह से दर्द, विकृति और फ्रैक्चर तथा हाथ-पैरों में कमजोरी महसूस होती है।
3- पेट में ट्यूबरक्लॉसिस- यहां पर इस बीमारी का असर आपके पेट में होता है। इसमें ही पेट में दर्द, पेट में फ्लूड के जमाव की वजह से पेट में भारीपन का अहसास प्रमुख रूप से बना रहता है।
4-हमारे देश में महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही बांझपन का सबसे आम कारण तपेदिक है। इसके अलावा, कई बार महिलाएं पेट के निचले भाग में लगातार दर्द, एमेनोरिया, मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव और दुर्गंधयुक्त डिस्चार्ज की शिकायत भी करती हैं।
5-लिंफ नोड ट्यूबरक्लॉसिस होने पर गर्दन के ग्लैंड्स आकार में बढ़ जाते हैं और उनमें सूजन आती है, जिनमें मवाद भर सकता है और ये फट सकते हैं जिनसे लंबे समय तक पस बहता है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
यहां पर अगर आप फेफड़े से लेकर शरीर के किसी अंग में टीबी की बीमारी से पीड़ित है तो इलाज अब आसान है। ट्यूबरक्लॉसिस के निदान और उपचार की सुविधा डॉट्स (DOTS) सेंटर्स पर व्यापक रूप से मुफ्त उपलब्ध है। सरकार भी ट्यूबरक्लॉसिस के मरीज़ों को इंसेन्टव्स प्रदान करती है इसलिए यह जरूरी है हम इस रोग से प्रभावित होने पर किसी भी लक्षण की अनदेखी न करें और न ही छिपाएं। अगर इसके कोई भी लक्षण नजर आते है तो तुरंत जांच कराना चाहिए रोग की पुष्टि होने पर जल्द से जल्द इलाज शुरू करें।