
नीरज चोपड़ा (फोटो-सोशल मीडिया)
Neeraj Chopra Hosts Grand Wedding Reception in Karnal: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी, टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर, ने 2025 की शुरुआत में अपनी प्राइवेट शादी के बाद पहली बार एक भव्य वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया। यह शानदार इवेंट हरियाणा के करनाल में स्थित द ईडन जन्नत हॉल में हुआ, जहां नीरज और हिमानी ने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और कई वीआईपी मेहमानों के साथ इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट किया।
रिसेप्शन का आयोजन एक बेहद खास अवसर था, क्योंकि यह कपल का पहला सार्वजनिक सेलिब्रेशन था। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जोड़े को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “मैं महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि आप दोनों का वैवाहिक जीवन प्रेम और समृद्धि से भरा हो।”
आज करनाल में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा एवं टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के विवाह स्वागत समारोह में शामिल होकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मैं महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि आप दोनों का वैवाहिक जीवन प्रेम और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो तथा यह नया जीवन अध्याय आप दोनों के लिए… pic.twitter.com/8A3adKQ1SG — Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 25, 2025
इस रिसेप्शन की शुरुआत दोपहर में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों ने शिरकत की। नीरज और हिमानी ने हाथों में हाथ डालकर और मुस्कुराते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया, जो इवेंट को एक यादगार पल बना गया। नीरज ने इस मौके पर एक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना, जिसमें उन्होंने एक मैरून पॉकेट स्क्वायर के साथ अपने लुक को और भी खास बना लिया। वहीं, हिमानी ने एक डिजाइनर लहंगा-चोली पहना, जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा था। कपल की शादी की तस्वीरें इस अवसर पर एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गईं, जिससे इवेंट में एक इमोशनल और पर्सनल टच आया।
रिसेप्शन के दौरान कई दिल को छू लेने वाले पल देखने को मिले। एक छोटे बच्चे ने स्टेज पर आकर कपल को गुलाब का फूल दिया, और नीरज ने उसे प्यार से गोद में उठाकर सभी का दिल जीत लिया। रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, और कपल के फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें: WPL 2026: टिकटों का इंतजार खत्म! इस दिन और इतने बजे से बुक कर पाएंगे ऑनलाइन टिकट, जारी हुआ शेड्यूल
रिसेप्शन में कई प्रमुख और वीआईपी गेस्ट्स ने भी शिरकत की। इनमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणवी कलाकार रेनू दुहान जैसे बड़े नाम शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस इवेंट के लिए 2,500 से ज़्यादा इनविटेशन भेजे गए थे और पीएम नरेंद्र मोदी तथा पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी व्यक्तिगत रूप से इनवाइट किया गया था। इसके अलावा, दिल्ली के द लीला होटल में 27 दिसंबर को एक और ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जहां दिल्ली और अन्य शहरों से कई वीआईपी मेहमानों को बुलाया जाएगा।






