
सूरजमुखी के बीजों के स्किन बेंफिट्स (सौ. सोशल मीडिया)
Anti Aging Home Remedies:आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त शेड्यूल के कारण लोग अपनी सेहत, खासकर त्वचा का ध्यान नहीं रख पाते, जिससे त्वचा रूखी, बेजान, मुंहासे वाली और समय से पहले बूढ़ी दिखने लगती है। ऐसे में सूरजमुखी के बीज हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी बेहतर साबित हो सकते हैं।
इन बीजों में विटामिन E, एंटीऑक्सीडेंट और हेल्दी फैट पाए जाते हैं जो स्किन को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं और नमी भी देते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये बीज हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं साथ ही इससे हमारी उम्र भी कम दिखाई देती है, क्योंकि चेहरा जवान दिखता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सूरजमुखी के बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं।
सूरजमुखी के बीज हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं।
सूरजमुखी के बीजों में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो त्वचा की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं।
सूरजमुखी के बीज आपकी स्किन में कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ावा देते हैं, जिसकी वजह से जल्दी चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती हैं।
फेशियल स्क्रब
पिसे सूरजमुखी के बीज + शहद + कुछ नींबू की बूंदें — हल्के हाथ से स्क्रब करें। इससे त्वचा साफ़ और ग्लोइंग लगेगी।
फेस वॉश के बाद बीज के तेल की 2–3 बूंदें लगाएँ, त्वचा सॉफ्ट और हाइड्रेट रहती है।
पिसे बीज + दही + शहद को 15–20 मिनट चेहरे पर लगाकर धोएं — नमी और ग्लो मिलेगा।
यह भी पढ़ें-कमजोर नजर से हैं परेशान, आंखों के लिए वरदान हैं ये 5 फूड्स, डाइट में शामिल करना न भूलें






