
Rani Chatterjee And Neelam Vashishth (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Rani Chatterjee Neelam Vashishth: भोजपुरी सिनेमा की सफल अभिनेत्री रानी चटर्जी उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जो क्षेत्रीय सिनेमा के अलावा हिंदी इंडस्ट्री में भी सक्रिय रही हैं। अब, वरिष्ठ भोजपुरी अभिनेत्री नीलम वशिष्ठ भी कलर्स टीवी के आगामी शो के साथ हिंदी सीरियल्स की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाली हैं। दोनों अभिनेत्रियों ने हाल ही में एक वीडियो में भाषा और कला के महत्व पर खुलकर बात की है।
रानी चटर्जी ने यह वीडियो नीलम वशिष्ठ के साथ साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “कलाकार, कलाकार होता है, जो भले ही किसी भी भाषा का क्यों न हो। कलाकार को खुद को सीमित न रखकर एक्सप्लोर करना चाहिए। कला की कोई भाषा नहीं होती।” रानी ने सच्चे कलाकार की परिभाषा बताते हुए कहा कि जैसे भावनाएं अलग-अलग होती हैं, वैसे ही कलाकार में भी कई तरह के किरदार बसे होते हैं।
उन्होंने आगे कहा, “वे कलाकार सबसे ज्यादा भाग्यशाली होते हैं जिन्हें हर भाषा में काम करने का मौका मिला है क्योंकि हमारे देश में कई भाषाएं हैं और सभी हमारे देश की पहचान भी हैं।”
वरिष्ठ भोजपुरी अभिनेत्री नीलम वशिष्ठ ने इस बात पर जोर दिया कि उनके दर्शक उन्हें हर किरदार में प्यार देते हैं, चाहे वह भोजपुरी में हो या हिंदी में। उनके अनुसार, “कलाकार के लिए ये पूरी इंडस्ट्री एक है और सारी भाषाएं उसकी हैं।” नीलम वशिष्ठ जल्द ही कलर्स टीवी के आगामी शो ‘मौनरागम-गुनगुनाती खामोशी’ में नजर आएंगी। यह उनका पहला हिंदी सीरियल है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: बिग बॉस से सुपर डांसर तक, टैलेंट ने जीता दर्शकों का दिल, मिले यादगार चैंपियंस
नीलम ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि उनकी और रानी चटर्जी की पहली मुलाकात तब हुई थी जब रानी बहुत छोटी थीं और एक फिल्म की शूटिंग देखने आई थीं।
नीलम वशिष्ठ का यह डेब्यू सीरियल ‘मौनरागम-गुनगुनाती खामोशी’ समाज के एक गंभीर मुद्दे, भ्रूण हत्या, पर कटाक्ष करता है और लड़कियों पर जन्म से हो रहे अत्याचारों को दिखाता है। इस सीरियल में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की लीड एक्ट्रेस भाविका शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। सीरियल का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जबकि टेलीकास्ट डेट आनी बाकी है।
वहीं, रानी चटर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘मासी’ की शूटिंग कर रही हैं, और उनकी आगामी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो बाल विवाह और सच्ची सखियों के प्रेम पर आधारित है।






