
मूली के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें (सौ.सोशल मीडिया)
Foods To Avoid With Radish: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो गई है इस मौसम में रहन-सहन के साथ खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें, इस मौसम में हरी सब्जियां खूब मिलने लगती है। जिसमें मूली भी आसानी से मिल जाती है। आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, औषधिय गुणों से भरपूर मूली में फॉलिक एसिड, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।
साथ ही मूली में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं जो कई बीमारियों से बचाते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि मूली को अगर आपने इन कुछ चीज़ों के साथ मिलकर खाया तो ये फायदे की जगह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल आयुर्वेद में कुछ चीजों के साथ इसे न खाने की सलाह दी गई है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि मूली को आपको किन चीज़ों के साथ नहीं खाना चाहिए?
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, मूली के साथ भूलकर भी दूध न पियें। अगर अपने मूली खाने के बाद दूध का इस्तेमाल किया तो इससे पर रैशेस आ सकते हैं और आपकी स्किन खराब हो सकती है। साथ ही ये भी ध्यान रहे कि मूली के पराठे या सब्जी खाने के साथ भी दूध का सेवन न करें
कहा तो ये भी जाता है कि, मूली खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि मूली और पानी के संयोजन से खांसी या गले में खराश जैसी समस्या हो सकती है, क्योंकि यह शरीर के पाचन और श्वसन तंत्र को प्रभावित कर सकता है।
संतरा खाने के बाद कभी भी मूली नहीं खाना चाहिए। इन दोनों का मेल जहर के समान है। अगर आपने इनका सेवन एक साथ या तुरंत बाद कर लिया तो आपको पेट से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संतरा खाने के 10 घंटे बाद ही मूली का सेवन करें।
यह संयोजन बेहद खतरनाक है क्योंकि इससे कब्ज और एसिडिटी हो सकती है। मूली या मूली की प्रकृति ठंडी होती है और चाय की प्रकृति गर्म होती है और ये दोनों एक दूसरे के बिल्कुल विपरीत हैं।
ये भी पढ़ें-सर्दी के मौसम में खाना न भूलें यह साग, फौलादी ताकत के साथ इन बीमारियों से मिलेगा निजात
अक्सर लोग सलाद में कई बार खीरे के साथ मूली भी शामिल कर लेते हैं। लेकिन ये कॉम्बिनेशन फायदे की जगह शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए सलाद में खीरा या मूली में से कोई एक ही चीज खाएं।






