
हार्दिक राठी।
Rohtak Basketball Player Death: हरियाणा के रोहतक में मंगलवार सुबह भयावह हादसे में राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी 17 वर्षीय हार्दिक राठी की मौत हो गई। लाखनमाजरा गांव स्थित ग्राउंड में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल का पोल अचानक टूटकर उसके सीने पर गिर गया। घायल हार्दिक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने खेल जगत में गहरा शोक फैलाया है।
हार्दिक तीन सब जूनियर नेशनल और एक यूथ नेशनल में हिस्सा ले चुका था। वह बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में चयनित था। वह अभ्यास के लिए अक्सर एकेडमी की ओर से बुलावे पर आता था। हाल में वह गांव में ही ग्राउंड पर अभ्यास कर रहा था।
घटना मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे की है। हार्दिक प्रैक्टिस कर रहा था। टीम के अन्य खिलाड़ी पास में बैठे आराम कर रहे थे। जंप करने के दौरान बास्केटबॉल का पोल अचानक टूटकर हार्दिक के सीने पर गिर गया। साथियों ने तुरंत पोल हटाया और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ग्राउंड में लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा रिकॉर्ड हो गया। सीसीटीवीफुटेज में हार्दिक को प्रैक्टिस करते और जंप के दौरान अचानक पोल गिरते हुए देखा जा सकता है। पोल गिरते ही साथी खिलाड़ी भागकर पहुंचे। हार्दिक को बाहर निकालकर अस्पताल भी ले गए, लेकिन उसकी जान जा चुकी थी।
राष्ट्रीय स्तर के युवा बास्केट बॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की असमय मौत से प्रदेश में शोक की लहर छा गई है। युवा खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए ओलंपिक संघ ने निर्णय लिया है कि हरियाणा में अगले तीन तक दिन किसी भी प्रकार का खेल उत्सव का आयोजन न किया जाएगा। pic.twitter.com/7ZxHWmQzt7 — नीरज तिवारी 🇮🇳 Neeraj Tiwari (@OMG_neeraj) November 25, 2025
सूचना मिलने पर थाना लाखनमाजरा पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। संदीप के दो बेटों में से बड़ा हार्दिक था। वह परिवार की उम्मीद था, जो नेशनल लेवल पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा था। उसकी असमय मौत से गांव और खेल जगत में मातम छा गया है।
यह भी पढ़ें: नमदेव शिरगांवकर लड़ सकेंगे महाराष्ट्र ओलंपिक संघ चुनाव, फंड घोटाले के आरोपों पर मिली बड़ी राहत
इसी क्रम में ओलंपिक संघ ने प्रदेश में तीन दिन तक कोई भी खेल उत्सव का आयोजन न करने का एलान किया है। दूसरी ओर खेल जगत समेत सोशल मीडिया में यह भी सवाल उठा रहा कि एक युवा खिलाड़ी की इस तरह से मौत का जिम्मेदार कौन है? सोशल मीडिया यूजर इस विषय पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सभी हरियाणा में खेल प्रतिभाओं के साथ हो रहे लचर कार्यशैली पूर्ण व्यवहार पर दोष मढ़ रहे हैं।






