
MP के सीहोर में शिक्षा का मंदिर बना जंग का मैदान (फोटो- सोशल मीडिया)
MP Sehore University Violence Student Protest: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में मंगलवार की रात जो हुआ, उसने सबको सन्न कर दिया। यह कोई मामूली प्रदर्शन नहीं था, बल्कि 4000 छात्रों का वह उग्र विद्रोह था जिसने शिक्षा के मंदिर को आग के हवाले कर दिया। कैंपस में खड़ी बसें और कारें धू-धू कर जल उठीं और आसमान काले धुएं से भर गया। छात्रों का गुस्सा इस कदर भड़का कि यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग और गाड़ियां देखते ही देखते आग और धुएं में समा गईं। हालात इतने बेकाबू हो गए कि इसे संभालने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को बुलाना पड़ा।
इस भयंकर गुस्से की वजह छात्रों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़ बताया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि खराब भोजन और गंदे पानी की वजह से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पीलिया का शिकार हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनका दावा है कि कुछ साथियों की मौत भी हो चुकी है। जब छात्रों ने इस जानलेवा लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई, तो सुरक्षा गार्डों ने उनकी बात सुनने के बजाय उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी मारपीट ने आग में घी का काम किया और हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए।
हालात बिगड़ते देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में पांच थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। रात भर चले इस तांडव के बाद बुधवार सुबह भी यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से धुआं उठता देखा गया। छात्रों ने एडमिन ब्लॉक में घुसकर तोड़फोड़ की, एम्बुलेंस के शीशे चकनाचूर कर दिए और गार्ड रूम को भी आग के हवाले कर दिया। एसपी दीपक शुक्ला ने मोर्चा संभाला और बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी में 30 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:‘मैं ईसाई हूं, मंदिर नहीं जाऊंगा’, सेना की रेजिमेंट में भी घुसा धर्म; SC बोला- आप नौकरी के लायक नहीं
छुट्टी की घोषणा होते ही बुधवार सुबह कैंपस में एक अलग ही दर्दनाक तस्वीर देखने को मिली। हजारों छात्र अपना भारी-भरकम सामान लेकर पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े, जिससे मेन गेट पर लंबा जाम लग गया। इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके नायर ने वीडियो जारी कर छात्रों की मौत की खबर को महज अफवाह बताया है। वहीं, कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने इसे सिस्टम का भ्रष्टाचार और प्रशासन की नाकामी करार दिया। उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस अनुपम राजन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन वीआईटी की जली हुई दीवारें अब भी छात्रों के गुस्से की गवाही दे रही हैं।






