
हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता। इमेज-सोशल मीडिया
Faridabad Crime News : हरियाणा के फरीदाबाद से ऐसी दिल दहला देने वाली खबर आई है, जिसने पिता के रिश्ते को कलंकित कर दिया। एक पिता की हैवानियत की भेंट उसकी 4 साल की बेटी चढ़ गई। बच्ची का कसूर इतना था कि वह 50 तक गिनती सही-सही नहीं लिख पाई थी। इस बात से गुस्साए पिता ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि मासूम की जान चली गई।
यह घटना फरीदाबाद के झाड़सेंतली इलाके की है। पुलिस के अनुसार 21 जनवरी को आरोपी पिता कृष्णा जायसवाल (31) घर पर अपनी बेटी वंशिका को पढ़ा रहा था। उसने बच्ची को 1 से 50 तक गिनती लिखने को कहा। जब बच्ची गिनती पूरी नहीं कर पाई तो कृष्णा आपा खो बैठा। उसने बेलन उठा लिया और मासूम को तब तक मारता रहा, जब तक वह अधमरी नहीं हो गई। जल्लाद पिता का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने बच्ची को उठाकर फर्श पर पटक दिया।
मासूम वंशिका की जान लेने के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए कहानी गढ़ी। वह बच्ची को अस्पताल ले गया और पत्नी रंजीता को कॉल करके बताया कि खेलते समय बेटी सीढ़ियों से गिर गई है। मगर, उसका झूठ ज्यादा देर टिक नहीं पाया। घर पर मौजूद उसके 7 साल के बेटे ने मां को सारी सच्चाई बता दी कि कैसे पिता ने उसकी बहन को बेरहमी से पीटा था। जब मां ने बेटी के शरीर पर चोट के गहरे निशान देखे तो उसे शक हो गया और उसने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
साढे 4 साल की बेटी की हत्या के मामले में पिता गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की कार्रवाई।@police_haryana pic.twitter.com/iZe895kP5U — People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) January 23, 2026
यह भी पढ़ें: शादी से पहले मिलना पड़ा महंगा! पिता ने बेटी और प्रेमी को काटकर मार डाला, ‘खून की होली’ से दहला इलाका
सेक्टर 58 थाना पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला यह परिवार फरीदाबाद में किराए पर रहता था। कृष्णा और उसकी पत्नी निजी कंपनियों में काम करते थे। दिन के समय मां काम पर रहती थी और पिता घर पर बच्चों की देखभाल और पढ़ाई की जिम्मेदारी संभालता था। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। पोस्टमार्टम बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही, ताकि इस जघन्य हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ा जा सके।






