
चंद्रपुर महानगरपालिका (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Chandrapur News: चंद्रपुर मनपा में सत्ता स्थापना की हलचलें तेज हो गई है। इस पृष्ठभूमि पर स्थानीय संगठन जनविकास सेना और एआईएमआईएम ने मिलकर 3 पार्षदों का एक गुट बनाया और उसे नागपुर में संभागीय आयुक्त कार्यालय में पंजीबद्ध किया। इस गुट के नेता के रूप में स्थानीय वडग़ांव प्रभाग से निर्वाचित पप्पू देशमुख को मनोनीत किया गया है।
इस गुट में देशमुख समेत जनविकास सेना की मनीषा बोबडे, प्रतीक्षा एरगुडे तथा एआईएमआईएम के अजहरुद्दीन शेख का समावेश है। देशमुख ने स्पष्ट किया है कि, जन विकास सेना ने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन कर तीन सीटें जीती है अतः यह गुट चंद्रपुर मनपा में स्थिर एवं पारदर्शी सरकार लाने के उद्देश्य से सत्तासीन दलों को समर्थन देने के लिए वचनबद्ध है, अगर कांग्रेस पार्टी ऐसी गारंटी देती है, तो हम सरकार बनाने के लिए उन्हें समर्थन देने तैयार है।
यह भी पढ़ें – मनपा के पदों के लिए फिल्डिंग सेट! कांग्रेस में भी हलचल, संजय महाकालकर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
चंद्रपुर स्थानीय मनपा में सत्ता के लिए कांग्रेस और भाजपा गठबंधनों के बीच चल रही रस्साकशी के बीच शिवसेना (ठाकरे) और वंचित बहुजन आघाडी के कुल 8 पार्षदों ने मिलकर एक गुट बनाते हुए गटनेता के रूप में शिवसेना (ठाकरे) पार्टी के पार्षद राहुल विरूटकर के नाम की घोषणा की है।
कुल 8 सदस्यों वाले इस गुट में शिवसेना (ठाकरे) पार्टी के विरूटकर समेत श्रुति घटे, श्वेता तोतड़े, आकाश साखरकर, मनस्वी गिरहे, किरण कोतपल्लीवार, वंचित बहुजन आघाडी के लहू मरसकोल्हे और लता साव का समावेश है।






