
अमरावती पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (फोटो नवभारत)
Amravati Tivsa Gold Fraud Case: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में ‘लालच और लूट’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गिरोह ने जमीन के भीतर से सोना निकलने का नाटक रचकर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए लूट लिए। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और गिरोह के मुख्य सदस्यों को धर दबोचा।
यह पूरी घटना तब शुरू हुई जब चांदूर बाजार निवासी तौफीक अहमद खान गफ्फार खान को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक मजदूर बताया और दावा किया कि उसे खुदाई के दौरान 1 किलो शुद्ध सोना मिला है। जालसाजों ने तौफीक को अपने विश्वास में लिया और 30 लाख रुपए की कीमत का सोना महज कुछ लाख रुपयों में देने का लालच दिया।
सस्ते सोने की चाहत में तौफीक और उसका दोस्त समीर खान तिवसा पहुंच गए। यहां आरोपियों ने उन्हें भांबोरा कैनल के पास एक सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया, जहां से इस पूरी लूट की पटकथा को अंजाम दिया गया।
जब तौफीक और समीर अपनी कार से बताए गए स्थान पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें असली लगने वाले दो सोने के सिक्के दिखाए। जैसे ही तौफीक ने बाकी का सोना देखने की मांग की, बदमाशों ने अपना असली रंग दिखा दिया। आरोपियों ने डरा-धमकाकर कार में रखी 5 लाख रुपयों से भरी नायलॉन की बैग छीन ली और दोपहिया वाहन से मौके से फरार हो गए। इस अचानक हुए हमले से दोनों दोस्त बुरी तरह घबरा गए और तुरंत पुलिस की शरण ली।
22 जनवरी को तिवसा थाने में मामला दर्ज होने के बाद, ग्रामीण अपराध शाखा (एलसीबी) और स्थानीय पुलिस ने समानांतर जांच शुरू की। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में कुर्हा थाना क्षेत्र के कौंडिण्यपुर टी-प्वाइंट पर मौजूद हैं।
बिना समय गंवाए, पुलिस की टीम ने घेराबंदी की और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश उर्फ शाम सब्बर भोसले (38), महेंद्र मुलीचंद भोसले (44), जाजू दुवार चव्हाण (35) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महापौर और पार्षदों का कार्यकाल ढाई या 5 साल का ? जानिए क्या है मेयर चयन का फॉर्मूला
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में कुल सात लोग शामिल थे, जिनमें से चार अभी भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमें शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
उक्त कारवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे, तिवसा के थानेदार आधारसिंग सोनोने, कुर्हा के थानेदार अनूप वाकडे के मार्गदर्शन में मुलचंद भांबुरकर, संतोष तेलंग, सुधीर बावणे, अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, दिनेश कनोजीया, दीपक पाल, दीपक पाटिल, मारुती वैदय, अनिल लिंगोट, सागर निमकर, हेमंत डहाके, सागर धापड, गुणवंत शिरसाट, विकास अंजीकर चालक प्रशिक वानखडे, किशोर सुने ने की।






