रुशिकेश पटेल(फोटो-सोशल मीडिया
अहमदाबादः गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने शनिवार को कहा कि राज्य कोविड-19 से निपटन के लिए पूरी तरह से तैयार है। आस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू सुविधाओं सहित सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा ओमिक्रॉन वैरिएंट बहुत गंभीर नहीं है। न ही इससे कोई खास नुकसान होता और न ही मौत होती है।
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि ओमिक्रॉन वायरस कोविड-19 एक वैरिएंट है, लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। इस वायरस की किस्में किसी तरह का नुकसान या मौत कारण नहीं बनती हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में जरूरत की सभी सुविधाएं उपल्बध हैं। घबराने की अवश्यकता नहीं है। हम किसी भी स्थिति को नियंत्रित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को लक्षण दिखने पर इलाज की सलाह दी
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी वाले लोगों से खुद का ख्याल रखने आग्रह किया है। उन्होंने सर्दी, बुखार या खांसी जैसे लक्षण दिखने पर उपचार लेने की सलाह दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मामलों में मौजूदा वृद्धि एक लहर की तरह लग रही है, लेकिन गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां जो मामले बढ़ रहे हैं, वे साल में कई बार होते हैं, इसलिए ऐसा लगता है कि एक लहर आ गई है। इसलिए मेरा अनुरोध है कि गर्भवती महिलाएं और गंभीर बिमारियों वाले मरीज अपना ख्याल रखें।
लापरवाही न बरतें, खतरनाक हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 4 मौतें, अब तक 5000 ऐक्टिव केस
जनवरी से जून तक कोरोने से 59 मौतें
7 जून, 2025 को सुबह 8 बजे तक भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5755 सक्रिय COVID-19 मामलों की सूचना दी, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुजरात में 717 सक्रिय मामलों की सूचना दी। कल से गुजरात में 102 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, जबकि 1 जनवरी से दो मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी 2025 से अब तक 59 मौतें हुई हैं। राज्यों को ऑक्सीजन की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।- एजेंसी इनपुट के साथ