पकड़े गए चार आरोपी, फोटो: सोशल मीडिया
Gujarat ATS Arrested Four Al Qaeda Terrorists: गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकियों को धर दबोचा है। पकड़े गए इन चार आतंकियों में से दो आतंकी गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा से गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आतंकियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच की बताई जा रही है।
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद में एक बड़े आतंकवाद रोधी अभियान में आतंकवादी संगठन अल कायदा के इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएस की टीम चारों आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इन आतंकियों की पहचान मोहम्मद फैक पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी फरासखाना, दिल्ली, मोहम्मद फरदीन पुत्र मोहम्मद रईस निवासी फतेहवाड़ी, अहमदाबाद, सेफुल्ला कुरेशी पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी भोईवाडा, मोडासा और जीशान अली पुत्र आसिफ अली निवासी नोएडा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ये चारों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने ग्रुप में शामिल कर रहे थे। जानकारी सामने आई है कि सोशल मीडिया के जरिए ये लोगों को अपने ग्रुप में जोड़कर अपने संगठन का प्रचार-प्रसार कर रहे थे और लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।
Gujarat ATS arrested four terrorists with links to AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent). A detailed press conference will be held: ATS DIG Sunil Joshi
(Pics: Gujarat ATS) pic.twitter.com/qV3119GztG
— ANI (@ANI) July 23, 2025
आतंकियों के धरपकड़ की एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने पुष्टि कर दी है। सुनील जोशी ने कहा,’गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।’ एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। एटीएस का मानें तो ये भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों और अराजकता की साजिश रच रहे थे।
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान आकाशदीप के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से यह गिरफ्तारी की। 22 वर्षीय आकाशदीप अमृतसर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: 29 जुलाई से संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर मचेगा घमासान, 16 घंटे लंबी चलेगी बहस
आकाशदीप पर आरोप है कि पंजाब के बटाला में हुए ग्रेनेड अटैक के समय आकाशदीप ने हमलावरों को लॉजिस्टिक मदद मुहैया करवाई थी। उस पर हथियारों की तस्करी का भी आरोप है। स्पेशल सेल के मुताबिक, आकाशदीप सोशल मीडिया के जरिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकियों के संपर्क में था।
आईएएनएस इनपुट के साथ