
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Al Qaida Gujarat Case Conspiracy: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अल-कायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में बुधवार को 5 राज्यों (पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात) में 10 स्थानों पर तलाशी ली। यह कार्रवाई अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर की गई, जहां से डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने बुधवार को देश के 5 राज्यों की 10 लोकेशन पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश के मामले को लेकर की गई है। NIA की टीमों ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात के कई इलाकों में संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। इस कार्रवाई के दौरान, एजेंसी ने कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। इन सभी जब्त किए गए सामानों को आगे की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
एनआईए ने इस मामले में साल 2023 के जून महीने में UAPA के तहत केस (RC-19/2023/NIA/DLI) दर्ज किया था, जिसमें आईपीसी और विदेशी अधिनयम की विभिन्न धाराएं भी शामिल हैं। अब तक की जांच में यह अहम जानकारी सामने आई है कि चार बांग्लादेशी नागरिक अवैध तौर पर भारत में रह रहे थे।
इनकी पहचान मोहम्मद सोजिब मियां, मुन्ना खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना खान, जरुल इस्लाम उर्फ जहांगीर उर्फ आकाश खान, और अब्दुल लतीफ उर्फ मोमिनुल अंसारी के रूप में हुई है। इन आरोपियों ने जाली भारतीय पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की थी।
एनआईए के मुताबिक, इन लोगों का संबंध प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी संगठन से पाया गया है। ये बांग्लादेश में अल-कायदा के कार्यकर्ताओं के लिए फंड जुटाने और उसे ट्रांसफर करने जैसी गतिविधियों में शामिल थे। इसके अलावा, ये संदिग्ध मुस्लिम युवाओं का माइंडवॉश (सक्रिय रूप से उकसाने) करने जैसी गतिविधियों में भी शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Thane में अलर्ट! मुंब्रा से अल-कायदा से जुड़े शिक्षक की एटीएस ने की गिरफ्तारी
इस मामले में एनआईए ने 10 नवंबर 2023 को अहमदाबाद स्थित स्पेशल कोर्ट में इन सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। NIA भारत और सीमा पार सक्रिय आतंकी नेटवर्क, उनके लिंक और वित्तीय चैनलों का पता लगाने के लिए लगातार जांच जारी रखे हुए है।






