जाकिर खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Zakir Khan Tour 2025: भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान हाल ही में अपने तीन महीने लंबे इंटरनेशनल टूर से लौटे हैं। इस ग्रैंड टूर के दौरान उन्होंने 8 देशों के 19 शहरों में 25 शो किए और कुल 48 उड़ानें भरीं। जाकिर ने इस यात्रा को अपने करियर की सबसे बड़ी परीक्षा बताया और कहा कि इस अनुभव ने उन्हें जीवन के कई गहरे सबक सिखाए।
जाकिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “इस टूर ने मुझे उन तरीकों से परखा है जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इसने मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। यह सब मेरी शानदार टीम के बिना संभव नहीं था, जिन्होंने हर कदम पर मुझ पर विश्वास किया और मेरे सपनों को साकार करने में मदद की।”
टूर के दौरान जाकिर खान का शो न्यूयॉर्क में आयोजित हुआ, जिसमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी पहुंचीं। उन्होंने जाकिर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “जाकिर, तुम्हारी कॉमेडी और क्रिएटिविटी अद्भुत है। तुम लोगों के दिलों में मुस्कान बिखेरते हो।”
इस पर जाकिर ने भी नम्रता से जवाब देते हुए कहा, “आपकी दयालुता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए दिल से धन्यवाद। आपने हमेशा दूसरों के लिए रास्ता दिखाया है।” जाकिर खान ने हाल ही में यह भी घोषणा की है कि वह लंबे समय तक लगातार टूर करने के बाद अब ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा,
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में फिर हुआ बर्तन युद्ध! अमाल मलिक-फरहाना के बीच जबरदस्त झगड़ा, कैप्टन से की ये मांग
पिछले 10 सालों से लगातार टूर पर हैं, और अब उन्हें अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। जाकिर ने लिखा, “हर किसी को खुश करने की कोशिश, दिन में कई शो, सुबह की फ्लाइट्स और खाने का कोई टाइम नहीं… पिछले एक साल से बीमार हूं लेकिन काम करना पड़ा क्योंकि जरूरी था। अब थोड़ा रुकने का समय है।” फिलहाल जाकिर खान के इस ब्रेक की खबर से उनके फैंस जरूर उदास हैं, लेकिन साथ ही वे इस फैसले का सम्मान भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि जाकिर की ऊर्जा और सादगी ही उन्हें आज के दौर के सबसे प्रिय कॉमेडियंस में से एक बनाती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)