
युजवेंद्र चहल, धनर्श्री वर्मा आरजे महवश (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Yuzvendra Chahal React On Divorce and Dating Rumors: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मार्च 2025 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक लेने के बाद अब करीब 9 महीने बाद चहल ने इस रिश्ते पर खुलकर बात की है। हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ किया कि यह उनकी जिंदगी का एक बीता हुआ अध्याय है और अब वह उससे आगे बढ़ चुके हैं।
युजवेंद्र चहल ने इंटरव्यू में कहा, “ये मेरी जिंदगी का एक चैप्टर था, जो अब खत्म हो चुका है। मैंने अब वो जगह छोड़ दी है। मैं वहां फंसा नहीं रहना चाहता।” चहल के इस बयान से साफ है कि वह बीते रिश्ते को पीछे छोड़कर अपनी वर्तमान और भविष्य की जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और वो अपनी जिंदगी में खुश है। किसी को दुखी करके किसी को क्या मिलेगा?” चहल के मुताबिक, दोनों ने अपनी-अपनी राहें चुन ली हैं और अब एक-दूसरे के लिए कोई कड़वाहट नहीं है।
इंटरव्यू के दौरान युजवेंद्र चहल ने उस टी-शर्ट पर भी बात की, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी। तलाक के समय कोर्ट में उन्होंने “बी योर ओन शुगर डैडी” लिखी टी-शर्ट पहनी थी, जिसे सोशल मीडिया पर धनश्री की एलिमनी से जोड़कर देखा गया। इस पर चहल ने कहा, “कोर्ट से बाहर निकलते ही ये बात वहीं खत्म हो गई थी।” उनके मुताबिक, उस पल को बेवजह ज्यादा तूल दिया गया।
हालांकि चहल ने यह भी स्वीकार किया कि तलाक का दौर उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने खुलासा किया कि इस दौरान वह डिप्रेशन से गुजर रहे थे। चहल ने कहा, “जब मेरा तलाक हो रहा था, तब मेरा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा था। इसी वजह से मैंने पिछले साल कुछ बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट भी छोड़ दिए थे।” उन्होंने बताया कि हरियाणा में उनके मेंटर अनिरुद्ध सर ने इस मुश्किल समय में उनका काफी साथ दिया और मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद की।
ये भी पढ़ें- Anupam Kher Statement: बचपन एनालॉग था, आज जिंदगी डिजिटल है, अनुपम खेर का दिल छू लेने वाला बयान
इसके अलावा चहल ने आरजे महवश के साथ अपने डेटिंग रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने साफ कहा कि वह फिलहाल सिंगल हैं। चहल ने यह भी बताया कि उन्होंने एक बार डेटिंग ऐप पर अकाउंट बनाया था, लेकिन वह उन्हें समझ नहीं आया, इसलिए बाद में उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया। फिलहाल, युजवेंद्र चहल अब अपनी जिंदगी के नए फेज में हैं, जहां वह बीते दर्द को पीछे छोड़कर खुद को खुश और संतुलित रखने की कोशिश कर रहे हैं।






