
Armaan Abhira Krish YRKKH (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अबीर और कियारा की शादी फाइनली हो चुकी है, लेकिन पोद्दार परिवार का असली ड्रामा अब शुरू होने वाला है। शादी की खुशियों के बीच अब पोद्दार हाउस में एक बड़ा तूफान आने वाला है, क्योंकि कृष की बड़ी गलती का खुलासा होने वाला है।
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कियारा और अबीर की विदाई के समय कृष घर में मौजूद नहीं होता, जिससे सब दुखी हो जाते हैं। विदाई और कियारा के स्वागत के बीच, मनोज को यह पता चल जाता है कि कृष ने कंपनी में कुछ गलत किया है। इसी बीच, अरमान को पता चलता है कि अभिरा ‘विमेन ऑफ द अचीवमेंट’ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई है और वह उसे इवेंट में भेज देता है। कृष भी कंपनी बेचकर घर पहुँच जाता है और तान्या उसे जमकर सुनाती है।
अभिरा अवॉर्ड इवेंट में पहुँचती है, जहाँ वह मेहर मित्तल से मिलती है और अवॉर्ड जीत लेती है। इस जीत पर वह अक्षरा, अरमान, दादी-सा और विद्या को याद करती है। कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि कियारा और अबीर की शादी के बाद की रस्में चल रही होती हैं, तभी अभिरा आकर अरमान को ट्रॉफी जीतने की खबर देते हुए गले लगा लेती है।
लेकिन, उनकी खुशियाँ ज्यादा देर टिक नहीं पातीं। एक फोन कॉल के जरिए अरमान को पता चलता है कि कृष ने कंपनी बेच दी है! यह खबर सुनते ही अरमान और अभिरा तुरंत पोद्दार हाउस पहुँचते हैं, जहाँ अरमान, कावेरी पोद्दार को यह बड़ी खबर देता है कि कृष ने पोद्दार फर्म बेच दी है।
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद कटरीना का पहला क्रिसमस, लेकिन परिवार की फोटो देख नाराज हुए फैंस
कंपनी बेचने के इस सदमे के बाद, आने वाले एपिसोड में कृष का सामना सीधे अभिरा से होगा। कृष की इस हरकत पर अभिरा अपना सारा गुस्सा निकालेगी और उसका सारा भूत उतार देगी, जिससे दर्शकों को भी मजा आने वाला है। दूसरी तरफ, कियारा को भी अब सुरेखा का पूरा ‘सास’ वाला रूप देखने को मिलेगा, जिससे उसकी नई शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें आएंगी।
पोद्दार परिवार पर आए इस संकट के बाद कहानी में नया ट्विस्ट आएगा, जहाँ अभिरा और अरमान मिलकर किसी भी तरह पोद्दार फर्म को वापस पाने की कोशिश में लग जाएंगे।






