
Katrina Kaif Vicky Kaushal on Christmas (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Katrina Kaif Vicky Kaushal on Christmas: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल के लिए इस साल का क्रिसमस बेहद खास रहा, क्योंकि नवंबर में अपने बेटे के स्वागत के बाद यह उनका नई मां के रूप में पहला क्रिसमस था। इस खास सेलिब्रेशन की झलक देते हुए कैटरीना ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और बताया कि यह परिवार के लिए ‘बहुत ही खुशनुमा क्रिसमस’ रहा।
कैटरीना कैफ ने अपने मुंबई स्थित घर से इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की, उसमें वह पति विक्की कौशल, विक्की के भाई सनी कौशल और अपने भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ सजे हुए क्रिसमस ट्री के सामने नजर आ रही हैं। सभी ने लाल और सफेद रंग की सांता टोपी पहनी हुई है। कैटरीना ने चमकीले लाल रंग की ड्रेस पहनी है और वह मुस्कुराते हुए विक्की के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। विक्की शरारती अंदाज में चश्मे में पोज दे रहे हैं।
मां बनने के बाद कैटरीना की यह पहली इंस्टाग्राम पोस्ट थी। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सभी को प्यार, खुशी और शांति मिले… क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं!” सोशल मीडिया यूजर्स ने कैटरीना की वापसी और इस फैमिली फोटो को देखकर बेहद खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा कि वो मां बन गई हैं,” वहीं दूसरे ने इसे “सबसे प्यारी क्रिसमस की तस्वीर” बताया।
हालांकि, तस्वीर में नवजात बेटे की कमी फैंस को खूब खली। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में बच्चे की झलक न मिलने पर नाराजगी और शिकायत जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “@katrinakaif तुम्हारे बेटे कौशल को देखने का इंतजार है।” वहीं कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने बेटे की झलक क्यों नहीं दिखाई। एक फैन ने हालांकि खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मां-पापा की अपने बच्चे के साथ पहली क्रिसमस!”
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 शादी के प्रेशर पर मिहिर ने नॉयना को दिखाई औकात, तुलसी तलाक के लिए मुंबई लौटेगी
बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इस साल नवंबर में अपने बेटे का स्वागत किया था। उन्होंने एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था, “हमारे जीवन का नन्हा मेहमान आ गया है। अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं।” इस घोषणा के बाद प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना और करण जौहर समेत कई हस्तियों ने कपल को बधाई दी थी।






