
जयपुर में तनाव (Image- Social Media)
Jaipur Clash News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मस्जिद के बाहर हिंसा भड़कने की सूचना सामने आई है। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के चौमूं में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दावा किया जा रहा है कि पुलिस द्वारा रोके जाने पर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े। यह घटना शुक्रवार (26 दिसंबर) की सुबह करीब 4 बजे की है। बवाल के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जो 24 घंटे तक लागू रहेंगी।
जानकारी के मुताबिक, चौमूं तहसील के बस स्टैंड के पास एक मस्जिद के बाहर सड़क किनारे पत्थर लगे हुए थे। प्रशासन के साथ हुई बातचीत में इन्हें हटाने पर सहमति बनी थी। देर रात मस्जिद से जुड़े कुछ लोगों ने वहां रेलिंग लगाकर बाउंड्री का काम शुरू कर दिया। जब पुलिस रोकने पहुंची तो विरोध शुरू हो गया। पुलिस की सख्ती के बाद स्थिति बिगड़ गई और पथराव होने लगा।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Police detained some people following the incident of stone pelting in Chomu. Heavy security deployed. https://t.co/oo30MVUGcc pic.twitter.com/J7IGcKr96M — ANI (@ANI) December 26, 2025
कुछ देर तक इलाके में तनाव बना रहा। पुलिस कार्रवाई के बाद फिलहाल मौके पर शांति है और हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात है।
चौमूं बस स्टैंड पर हुई इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हर चौराहे पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है और पूरा कस्बा छावनी में तब्दील नजर आ रहा है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।
पत्थर हटाने का काम पहले शांतिपूर्वक किया गया था। लेकिन शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे, जब खाली की गई जगह पर कुछ लोग रेलिंग लगाने लगे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ा कि देखते ही देखते बहस हिंसक हो गई और हालात बिगड़ गए।
बस स्टैंड इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस को निशाना बनाकर पथराव किया गया। पत्थरबाजी में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई और इलाके में शांति बहाल की गई। घटना के बाद पूरा बस स्टैंड इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। भारी पुलिस बल तैनात है, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नजर बनाए हुए हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है।
चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने स्पष्ट किया है कि केवल सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाया गया था। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्होंने शांति भंग करने और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। साथ ही कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।
यह भी पढ़ें- बजरंग दल और RSS जानलेवा कैंसर… कश्मीरी शॉल कारोबारी की पिटाई पर भड़कीं इल्तिजा मुफ्ती
बता दें कि पुलिस और उग्र भीड़ के बीच हुए पथराव में करीब छह जवानों के घायल होने की जानकारी मिली है। सभी घायल पुलिसकर्मियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।






