
ये रिश्ता क्या कहलाता है स्पॉइलर: परिवार हुआ एक, लेकिन अब कृष के 'सट्टेबाजों' के कारण मायरा की जान खतरे में!
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों कियारा और अबीर की शादी का माहौल बना हुआ है, लेकिन इस ख़ुशी के बीच भी
कई हाई वोल्टेज ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। अभिराव (Akshara) ने कैसे भी परिवार के बीच की दूरियों को ख़त्म करने का जिम्मा उठाया हुआ है और अब वह अपने इस मिशन में सफल होती दिख रही हैं।
हालांकि, पोद्दार हाउस में सब कुछ ठीक होने के तुरंत बाद एक नई और बड़ी आफत आने वाली है, जिसका कारण कृष होगा। आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड के पूरे तमाशे के बारे में।
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा की कोशिशों से विद्या और काजल के बीच की सारी ग़लतफ़हमियाँ दूर हो जाएंगी। इसके बाद सब लोग इमोशनल होकर फ़ैमिली हग करेंगे।
मनीषा का आशीर्वाद: अभिरा चाची मनीषा को भी अबीर और कियारा को माफ़ करने के लिए कहेगी। अबीर और कियारा हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते हैं और थोड़ी देर बाद मनीषा भी रोते हुए दोनों को गले लगा लेती हैं। इसके साथ ही, काजल और संजय भी अबीर-कियारा को आशीर्वाद दे देते हैं, जिससे परिवार में ख़ुशी लौट आती है।
ये भी पढ़ें- Drishyam 3: विजय सलगांवकर की वापसी, जानें कब रिलीज होगी अजय देवगन की दृश्यम 3
परिवार में शांति आते ही एक नया और ख़तरनाक ड्रामा शुरू हो जाएगा। इसकी वजह कृष की एक बड़ी ग़लती होगी।
प्रॉपर्टी विवाद: कृष अपनी प्रॉपर्टी उन लोगों को बेचने की कोशिश कर रहा था जो सट्टे (Gambling) से जुड़े हैं। लेकिन, पारिवारिक बंटवारा कैंसिल होने से यह डील नहीं हो पाई।
मारपीट और धमकी: अब पोद्दार हाउस में सट्टे से जुड़े लोग (सट्टेबाज) पहुँच जाएंगे। वे कृष को बहुत मारते हैं, जिससे पोद्दार हाउस में हंगामा मच जाता है। अभिरा को इस पर शक होता है, लेकिन कृष उसे भगा देता है।
मायरा को टारगेट: जब कृष पैसे देने में असमर्थ होता है, तो सट्टेबाज मायरा को निशाना बनाते हैं। वे कृष को धमकी देते हैं कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो वे मायरा को नहीं छोड़ेंगे। एक सट्टेबाज चुपके से मायरा के बैग में ट्रैकर भी डाल देता है।
मायरा की जान खतरे में है, जिसे देखकर अभिरा उसे ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में समझाती है, ताकि वह सतर्क हो जाए।
एक तरफ जहाँ घर में इतना बड़ा संकट आया है, वहीं दूसरी ओर सुरेखा अपने ‘सास’ वाले रूप में नज़र आती हैं।
परफेक्ट बहू की तारीफ़: सुरेखा, कियारा को इस बात पर सुनाती हैं कि वह अबीर को मज़ाक में मारती है। इतना ही नहीं, वह कियारा के सामने चारु की खूब तारीफ करती हैं और उसे ‘परफेक्ट बहू’ बताती हैं।
माहौल हुआ हल्का: यह सब सुनकर कियारा का मुंह उतर जाता है, लेकिन तभी अबीर आकर माहौल हल्का करता है और कियारा को सांत्वना देता है।






