
कावेरी ने तोड़ा विद्या से रिश्ता
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा धमाका होने वाला है। शो में लगातार बढ़ रहे झगड़ों और गलतफहमियों के बीच अब अभिरा और अरमान के रिश्ते पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। पोद्दार परिवार के बंटवारे ने कहानी को नई दिशा दे दी है, और इसके कारण घर के अंदर ऐसे हालात बन गए हैं जिन्हें संभालने के लिए अभिरा और अरमान को अलग-अलग होकर कोशिश करनी पड़ेगी।
कहानी में दिखाया जाएगा कि कावेरी पोद्दार अब अकेले एक घर में रह रही हैं। अभिरा और अरमान उन्हें मनाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कावेरी घर लौटने को तैयार नहीं। उनका मनाना अब पूरे परिवार के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। अभिरा-अरमान कावेरी की बात सभी सदस्यों से करवाते हैं, लेकिन कोई भी उन्हें मना नहीं पाता।
मायरा आगे आती है और अपनी बड़ी दादी को वापस घर आने का आग्रह करती है। उसकी बात सुनकर कावेरी थोड़ी पिघलने लगती हैं, लेकिन तभी कहानी में नया ट्विस्ट आता है कि विद्या उनके सामने आ जाती है। कावेरी के लिए विद्या का वहां आना एक और झटका बनता है। अभिरा सोचती है कि विद्या माफी मांगने आई है, लेकिन विद्या सीधा कावेरी को घर चलने के लिए कहती है। विद्या अपनी ही शिकायतें दोहराती रहती है, जिससे दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है। कावेरी गुस्से में विद्या के साथ मां-बेटी का रिश्ता खत्म कर देती हैं।
दूसरी तरफ विद्या भी गुस्से में बोल देती है कि कावेरी हमेशा अकेली रहेगी। दूसरे ट्रैक में दिखाया जाएगा कि कियारा अभीर से मिलने पहुंचती है, लेकिन उससे सामना नहीं होता। वह तय कर लेती है कि अबीर को अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई नहीं बताएगी, क्योंकि उसे डर है कि कहीं अबीर उसे प्रपोज न कर दे। अभिरा और अरमान यह फैसला करते हैं कि दोनों कुछ समय अलग-अलग रहकर कावेरी और विद्या की लड़ाई को सुलझाएंगे। लेकिन यही दूरी उनके रिश्ते में नई परेशानी पैदा कर सकती है।






