'ये रिश्ता' में अरमान की वॉर्डन के डर से रूप बदलकर अभिरा को मनाने की कोशिश
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है, जहाॅं अरमान और अभिरा एक बार फिर अपनी नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं और कॉलेज लाइफ का मजा ले रहे हैं। अपनी रूठी हुई पत्नी अभिरा को मनाने और उसे फिर से अपनी जिंदगी में लाने के लिए अरमान तरह-तरह के पापड़ बेल रहा है। अपकमिंग एपिसोड्स में अरमान की ये रोमांटिक कोशिशें और भी ज्यादा मजेदार होने वाली हैं।
आगामी एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिरा पीरियड्स के दर्द से काफी परेशान होगी और उसका राजमा चावल खाने का बहुत मन करेगा। यह बात अरमान को उसकी दोस्त मायरा से पता चलेगी। मायरा, अरमान को फोन करके अभिरा के लिए राजमा चावल बनाने को कहेगी। इसके बाद, अरमान अपने होस्टल के रूम में चुपके से राजमा चावल बनाने की तैयारी शुरू कर देगा।
हालांकि, अरमान के लिए राजमा चावल बनाना आसान नहीं होगा। उसे खाना बनाने में काफी परेशानी होगी और अपनी दोस्तों की मदद लेने के बावजूद सब कुछ खराब हो जाएगा। इसी बीच, होस्टल का वॉर्डन उसे पकड़ लेगा। एक तरफ अरमान मुश्किल में फंसा होगा, वहीं दूसरी तरफ अभिरा काफी चिड़चिड़ी हो रही होगी क्योंकि अरमान उसे फोन नहीं करता। वह अरमान के लापरवाह रवैये से परेशान होकर गुस्सा करेगी।
ये भी पढ़ें- Bhagwat Chapter 1 Review: प्रेडिक्टेबल है कहानी, अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की धांसू एक्टिंग
पोद्दार हाउस में भी इस बीच एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा। माधव घर आते ही मायरा से मिलेंगे और पूरा परिवार एक साथ खाना खाएगा। इस मौके पर, माधव अपनी बहन काजल के खाने की तारीफ करेंगे, जिससे उनकी पत्नी विद्या चिढ़ जाएगी और वहीं पर तमाशा खड़ा कर देगी। पारिवारिक माहौल में यह छोटा सा ड्रामा पोद्दार परिवार के रिश्तों में चल रहे तनाव को दर्शाएगा।
शो में आगे दिखाया जाएगा कि हार न मानते हुए, अरमान किसी तरह राजमा चावल बनाएगा और रूप बदलकर अभिरा के होस्टल के कमरे में घुस जाएगा। वह सवालों वाला सूट पहनकर आएगा, जिससे अभिरा उसे पहचान नहीं पाएगी। अरमान, अभिरा को शांत करवाएगा और उसे प्रिंसेस ट्रीटमेंट देगा। वह राजमा चावल के साथ फूल, चॉकलेट्स और टेडी बियर भी लाएगा। यह सब देखकर अभिरा बहुत खुश होगी। मस्ती के लिए, अरमान रूप बदलकर ही अभिरा का पेडिक्योर भी करेगा और उसे धीरे-धीरे छेड़ेगा। अभिरा और अरमान अपनी इस मस्ती को खूब एन्जॉय करते हैं, जो उनके रिश्ते में आई नई नजदीकी को दिखाएगा।