Bhagwat Chapter 1 में अरशद वारसी का कमाल; जितेंद्र कुमार का ट्विस्ट देख हिल जाएंगे दर्शक
Bhagwat Chapter 1: नई रिलीज हुई फिल्म सीरीज ‘भगवत चैप्टर 1’ एक प्रेडिक्टेबल सस्पेंस थ्रिलर बनकर उभरी है, फिल्म की कहानी में कई अनपेक्षित मोड़ हैं, लेकिन कहानी में आगे क्या होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं। ‘पंचायत’ वेब सीरीज से मशहूर हुए ‘सचिव जी’ (जितेंद्र कुमार) का किरदार कहानी में एक तगड़ा ट्विस्ट लेकर आता है। इस फिल्म का सबसे मजबूत पहलू है इसकी कमाल की एक्टिंग, जिसमें अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह जटिल किरदारों को कितनी सहजता से निभा सकते हैं।
फिल्म का पहला चैप्टर (Chapter 1) एक ऐसी नींव रखता है जो दर्शकों को उत्सुकता से भर देती है। कहानी में अंधेरा, रहस्य और रोमांच का सही मिश्रण है। अरशद वारसी का किरदार, जो एक पुलिस अधिकारी या जासूस की भूमिका में हो सकता है, अपनी इंटेंस और रहस्यमय उपस्थिति से छा जाता है। उनकी परफॉर्मेंस ही इस थ्रिलर को एक अलग स्तर पर ले जाती है।
फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर है जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) का किरदार। ‘पंचायत’ में एक सीधे-सादे और ईमानदार ‘सचिव जी’ की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार इस थ्रिलर में एक अप्रत्याशित और नेगेटिव शेड में नजर आ सकते हैं। कहानी में उनका प्रवेश एक ऐसा तगड़ा झटका देता है, जो दर्शकों को चौंका देता है। उनके किरदार का यह शॉकिंग ट्विस्ट ही फिल्म के सस्पेंस को कई गुना बढ़ा देता है और यह दिखाता है कि वह अपनी इमेज को तोड़ने में कितने सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले थिएटर पहुंचे राम, बच्चों को दिखाने लायक है फिल्म
अरशद वारसी ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर प्रभावित किया है। एक गंभीर और रहस्य से भरे किरदार को उन्होंने जिस परिपक्वता से निभाया है, वह देखने लायक है। उनके संवाद अदायगी और चेहरे के हाव-भाव कहानी के सस्पेंस को गहरा बनाते हैं। अरशद वारसी की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि यह आपको शुरू से अंत तक उनके साथ जोड़े रखती है। समीक्षकों का मानना है कि यह उनकी सबसे बेहतरीन थ्रिलर परफॉर्मेंस में से एक है।
निर्देशक ने ‘भगवत चैप्टर 1‘ में सस्पेंस और थ्रिल का बेहतरीन तालमेल बिठाया है। कहानी को जिस तरह से परतों में खोला गया है, वह दर्शकों को लगातार अनुमान लगाने पर मजबूर करता है। डार्क सिनेमैटोग्राफी और तीव्र बैकग्राउंड स्कोर थ्रिलर के माहौल को और भी मजबूत बनाते हैं। ‘चैप्टर 1’ का अंत एक ऐसे बड़े ‘क्लिफहैंगर’ पर होता है जो दर्शकों को तुरंत अगले चैप्टर (Chapter 2) की रिलीज का इंतजार करने पर मजबूर कर देगा। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शक बिल्कुल मिस नहीं कर सकते।