
War 2 To Baaghi 4 Sequel Flops in 2025 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
War 2 To Baaghi 4 Sequel Flops in 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई बड़े सीक्वल लेकर आया, जिनसे दर्शकों और निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन, अफसोस! ये सीक्वल अपने मूल संस्करण जैसा जादू चलाने में पूरी तरह असफल रहे और बॉक्स ऑफिस पर ‘सुपरफ्लॉप’ साबित हुए।
बड़े बजट, मल्टीस्टार कास्ट और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी होने के बावजूद, इन फिल्मों ने अपने बजट का आंकड़ा भी पार नहीं किया।
केसरी – चैप्टर 2: अक्षय कुमार की 2019 की हिट फिल्म ‘केसरी’ के सीक्वल ‘केसरी- चैप्टर 2’ को 18 अप्रैल को रिलीज़ किया गया। फिल्म का बजट लगभग ₹150 करोड़ था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका विश्व भर में कलेक्शन मात्र ₹135 करोड़ के आसपास रहा, जिससे यह फ्लॉप साबित हुई।
वॉर 2: ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे बड़े नाम होने के बावजूद, यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। ₹400 करोड़ के भारी-भरकम बजट के मुकाबले फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹244.29 करोड़ और कुल ₹303 करोड़ की कमाई की, जिससे इसे फ्लॉप माना गया।
बागी 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ और ‘बागी 2’ हिट रही थीं, लेकिन 5 सितंबर को रिलीज़ हुई ‘बागी 4’ दर्शकों को पसंद नहीं आई। ₹80 करोड़ के बजट के सामने फिल्म ने केवल ₹67.07 करोड़ का कलेक्शन किया और फ्लॉप हो गई।
ये भी पढ़ें- शाहरुख के गाने के लिए भूखी रहीं ट्विंकल खन्ना, चने खाकर किया था गुजारा, जानें दिलचस्प किस्सा
सन ऑफ सरदार-2: 1 अगस्त को रिलीज हुई अजय देवगन की इस कॉमेडी फिल्म का सीक्वल भी असफल रहा। ₹130 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म केवल ₹44.9 करोड़ पर सिमट कर रह गई। अजय देवगन की कॉमेडी भी दर्शकों को इस बार लुभा नहीं पाई।
धड़क 2: 1 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का रोमांस था, जो छोटी जाति के नाम पर होने वाली हिंसा को दिखाती थी। ₹60 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल ₹25 करोड़ ही कमा पाई और अपना बजट भी नहीं निकाल सकी।
हाउसफुल 5: 6 जून को रिलीज हुई मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को फ्लॉप नहीं, लेकिन एवरेज प्रदर्शन वाली फिल्म कहा जा सकता है। ₹240 करोड़ के बड़े बजट के सामने इसका देश भर में कलेक्शन ₹179.75 करोड़ रहा, जो उम्मीद से काफी कम था।






