सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री ने जीता दिल
Dhadak 2 Box Office Collection: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी वाली फिल्म ‘धड़क 2’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही भारत में कुल 9.09 करोड़ रुपये का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया है। इस तरह की लव स्टोरीज के लिए यह कमाई काफी मजबूत मानी जा रही है।
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। रिलीज के पहले दिन 4.31 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, दूसरे दिन इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई और फिल्म ने 4.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म को मिली पॉजिटिव रिएक्शन और लोगों की जुबानी प्रचार ने इसकी रफ्तार को और तेज किया है।
‘धड़क 2’ एक सेंसिटिव लव स्टोरी है, जो सामाजिक असमानताओं और इमोशनल उलझनों को बेहतरीन तरीके से सामने लाती है। खासकर युवाओं के बीच इसकी कहानी को काफी सराहना मिल रही है। यह फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं बल्कि एक सामाजिक टिप्पणी भी है, जिसे दर्शकों ने गंभीरता से लिया है। समीक्षकों ने फिल्म को साहसी, समय के साथ कदमताल करती और दिल को छूने वाली बताया है।
‘धड़क 2’ में सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री पर्दे पर खूब जमी है। दोनों कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में गहराई और सच्चाई के साथ अभिनय किया है, जो दर्शकों को भा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर पहले से मौजूद कई बड़ी फिल्मों के बावजूद ‘धड़क 2’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी है। यह दर्शाता है कि फिल्म की मजबूत स्क्रिप्ट, निर्देशन और कलाकारों की ईमानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। अगर फिल्म की यही रफ्तार बनी रही, तो जल्द ही यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी की रियल एक्टिंग ने फैंस को रुला दिया, भावुक हो कर पहुंच गए घर
धड़क 2 की शुरुआत भोपाल के भीम नगर में रहने वाले नीलेश यानी सिद्धांत चतुर्वेदी से होती है, जो अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ में दाखिला लेता है। एक शादी में ढोल बजाते हुए उसकी मुलाकात होती है विधि यानी तृप्ति डिमरी से, जो एक उच्च जाति से ताल्लुक रखती है। विधि एक करुणामयी लड़की है, जो जाति से ऊपर उठकर नीलेश को देखती है। लेकिन वहीं, उसके परिवार में कुछ लोग जातिगत भेदभाव के कट्टर समर्थक हैं।