वॉर और वॉर 2 की एडवांस बुकिंग में जमीन आसमान का अंतर
War vs War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 और रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को रिलीज होने के लिए 2 दिन का और वक्त बचा हुआ है। बाकी बचे दो दिनों में वॉर 2 फिल्म के एडवांस बुकिंग का आंकड़ा कुछ और बढ़ेगा यह उम्मीद की जा सकती है, लेकिन वाईआरएफ पिछली वॉर के मुकाबले वॉर 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन बहुत कम है।
रजनीकांत की फिल्म कुली के एडवांस बुकिंग के मुकाबले भी वॉर 2 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन काफी कम है, इसमें जमीन आसमान का अंतर दिख रहा है। क्या 2 दिन में यह अंतर खत्म हो पाएगा?
ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा से अमीर हैं रश्मिका मंदाना, जानें दोनों की नेटवर्थ में है कितना फर्क
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को लेकर बनी फिल्म वॉर 2 के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। लेकिन एडवांस बुकिंग कलेक्शन में यह फिल्म कमजोर प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दोपहर 12 तक ओपनिंग डे के लिए वॉर 2 की सिर्फ 67,886 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी, इसकी बदौलत फिल्म ने रिलीज होने से पहले 2.4 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली है।
रजनीकांत की फिल्म कुली की भी एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आई है। सोमवार की सुबह तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के चलते 14.8 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई कर ली थी। पहले दिन के लिए अब तक इस फिल्म के 7 लाख 16 हजार 949 टिकट बिक चुके हैं और अभी 2 दिन की एडवांस बुकिंग शेष है, उम्मीद है कि एडवांस बुकिंग का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
रजनीकांत की फिल्म कुली के मुकाबले वॉर 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन का आंकड़ा बेहद कम नजर आ रहा है। दोनों के बीच लगभग सात गुना का अंतर है। वहीं दूसरी तरफ वॉर फिल्म जो 2019 में रिलीज हुई थी, उसकी एडवांस बुकिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड पर नजर दौड़ आए तो वॉर फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 32.5 करोड़ था। उस मुकाबले भी वॉर 2 की एडवांस बुकिंग कलेक्शन का आंकड़ा बेहद कमजोर है और दोनों के बीच जमीन आसमान का अंतर नजर आ रहा है, हालांकि एडवांस बुकिंग के लिए 2 दिन का वक्त अभी और बचा है, ऐसे में यह जमीन आसमान का अंतर कम होगा या नहीं यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।