रजनीकांत की कुली फिल्म को मिलेगी बंपर ओपनिंग
Coolie Opening Day Prediction: रजनीकांत की फिल्म कुली लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। 14 अगस्त को यह फिल्म देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा प्रदर्शन करेगी, इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है। अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि यह ओपनिंग डे कलेक्शन के नए रिकॉर्ड को स्थापित करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म सिकंदर और सैयारा जैसी बड़ी ओपनर को पीछे छोड़ने वाली है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो, लेकिन इसने ओपनिंग डे पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देशभर में 26 करोड़ का कारोबार किया था जबकि वर्ल्डवाइड खेलने 54 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सैयारा के ओपनिंग डे की अगर बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का कारोबार किया था जबकि वर्ल्ड वाइड यह आंकड़ा 30 करोड़ के पार था।
ये भी पढ़ें- हाथ की चोट के साथ शाहरुख ने जारी किया वीडियो, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर जताया आभार
कोइमोइ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है, कुली पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ समय में रिलीज हुई कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों में बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्मों की अगर बात की जाए तो यह सैयारा, सिकंदर और छावा जैसी फिल्मों को ओपनिंग डे कलेक्शन में पीछे छोड़ते हुए नजर आएगी।
रजनीकांत की फिल्म कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लोकेश नागराज ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हसन और आमिर खान अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही कुली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
रजनीकांत की फिल्म कुली की अगर बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 से होने वाला है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है। ऐसे में दर्शकों की निगाह इस पर भी बनी हुई है, देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों के टकराव से किसे फायदा और किस नुकसान होता है।