दादा के नाम से बनी पहचान, इस नृत्य शैली में पारंगत हैं JR NTR
जूनियर एनटीआर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। 8 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। 1991 में रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मर्षि विश्वामित्र में जूनियर एनटीआर ने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। इसके बाद वह 1996 में आई फिल्म रामायणम में भी काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था।
जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता फिल्म अभिनेता और पॉलिटिशियन नंदमूरि हरीकृष्ण थे, जबकि उनके दादा एनटी रामा राव थे। एनटी रामा राव तेलुगू सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। एनटीआर के नाम पर ही जूनियर एनटीआर का नाम पड़ा, उनका नाम एनटी तारक रामा राव रखा गया था।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुश्ताक खान, पाकिस्तान के खिलाफ बहुत जरूरी था भारत का ये एक्शन
पहली फिल्म के रिलीज के वक्त तारक नाम ही इस्तेमाल किया गया था था लेकिन नाम के साथ एनटी रामा राव जुड़ा होने के नाते लोग इन्हें जूनियर एनटीआर नाम से पुकारने लगे और फिर यही उनका नाम और पहचान बन गया। फिल्म में भी अब इनका नाम जूनियर एनटीआर के तौर पर ही स्थापित हो चुका है।
जूनियर एनटीआर को अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं, जिनमें नंदी अवार्ड, आईफा अवार्ड, फिल्म फेयर अवार्ड, बेस्ट तेलुगू अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड का नाम शामिल है। जूनियर एनटीआर की शादी लक्ष्मी प्रणति से हुई है जूनियर एनटीआर की शादी का किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है। वह जब लक्ष्मी से शादी करना चाह रहे थे तब लक्ष्मी की उम्र 17 साल की थी इसके लिए उनके खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया। फिर एक साल बाद उनकी शादी हो सकी, जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी के दो बच्चे हैं।
जूनियर एनटीआर को डांस का शौक बचपन से था, कम ही लोग जानते हैं कि जूनियर एनटीआर ने कुचिपुड़ी डांस सीखा हुआ है और वह इस डांस शैली में पूरी तरह से पारंगत है। उनके डांस शैली का बेहतरीन नमूना उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलता है।