Vivian Dsena First Post After Bigg Boss 18 Actor Says Thanks To Fans Did This Promise
बिग बॉस 18 में ट्राफी हारने के बाद विवियन डिसेना ने की पहली पोस्ट, फैंस से किया ये खास वादा
बिग बॉस 18 को लेकर चल रही प्रेडिक्शन में विवियन डिसेना को विनर बताया जा रहा था, लेकिन करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की और वह विनर बनकर सामने आए। विवियन ने ट्रॉफी हारने के बाद पहली पोस्ट की है।
मुंबई: टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का विनर घोषित हो गया है। करणवीर मेहरा शो के सीजन 18 के विनर के तौर पर सामने आए हैं। लेकिन विवियन डिसेना को लेकर यह कहा जा रहा था कि वो ही इस सीजन के विनर बनेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विवियन ने ट्रॉफी हारने के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगी है कि वह उनके उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैन से एक खास वादा भी किया है।
इंग्लिश में लिखे गए इस ट्वीट में विवियन ने लिखा है कि मैं आप सभी की भावनाओं को महसूस कर सकता हूं। भावनाओं का यह सैलाब देखकर मैं भी भावुक हो गया हूं। मैं आप सभी को अपने साथ पाकर बेहद खुश हूं और बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आप सभी से यह वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी लिखा कि आप सभी मेरे परिवार और मेरी सबसे बड़ी ताकत हैन। मैं अपने जीवन में जो कुछ भी अब तक हासिल कर पाया हूं, वह सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से है। मैं अपने फैंस का बहुत बड़ा फैन हूं। आप सभी को मेरा सलाम। आपका लाडला, विवियन डिसेना
My dearest fans,Thank you from the bottom of my heart for believing in me and giving selfless love and support. I have tried my best to live up to your expectations and am sorry if I have you down in any way.
बिग बॉस 18 की जब से शुरुआत हुई थी तब से ही यह कहा जा रहा था कि विवियन डिसेना ट्रॉफी के मजबूत दावेदार हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बिग बॉस को लेकर प्रेडिक्शन करने वाले लोगों ने भी विवियन डिसेना को टॉप फाइव में सबसे ऊपर बताया था और यह अंदाजा भी लगाया जा रहा था कि वह ही बिग बॉस 18 के विनर बनने वाले हैं। लेकिन करणवीर मेहरा ने बाजी मार ली और वह बिग बॉस 18 के विनर बन गए।
Vivian dsena first post after bigg boss 18 actor says thanks to fans did this promise